33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

फिर पड़ी महंगाई की मार, दाल, चीनी, तेल समेत अन्य खाद्यान्नों की कीमतें बढ़ी

राजेश कुमार रांची : दाल, चीनी समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ गये हैं. कीमतों में वृद्धि से लोग परेशान हैं. राजधानी के खुदरा बाजारों में कीमतों में 15-20 दिनों में यह तेजी आयी है. दाल की कीमतों में 10-15 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हो गयी है. मूंग दाल 65 रुपये प्रति किलो […]

राजेश कुमार
रांची : दाल, चीनी समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ गये हैं. कीमतों में वृद्धि से लोग परेशान हैं. राजधानी के खुदरा बाजारों में कीमतों में 15-20 दिनों में यह तेजी आयी है. दाल की कीमतों में 10-15 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हो गयी है. मूंग दाल 65 रुपये प्रति किलो से बढ़ कर 80 रुपये प्रति किलो हो गयी है. इसी प्रकार मसूर दाल 50 रुपये से बढ़ कर 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है. चना दाल 50 रुपये से बढ़ कर 60 रुपये और चना 40 रुपये से बढ़ कर 50 रुपये प्रति किलो कीमत हो गयी है.
सफेद मटर में 15 रुपये प्रति किलो की तेजी
सफेद मटर की कीमत में भी 15 रुपये प्रति किलो की तेजी है. 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला सफेद मटर 55 रुपये प्रति किलाे हो गया है. काबुली चना (बड़ा दाना) में 20 रुपये प्रति किलो की वृद्धि है. यह 70 रुपये से बढ़ कर 90 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. सोयाबीन रिफाइंड तेल 85 रुपये से बढ़ कर 90 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. इसी प्रकार मैदा 20 रुपये से बढ़ कर 24 रुपये प्रति किलो और आटा 20 रुपये से बढ़ कर 22 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. चीनी 36 रुपये से बढ़ कर 40 रुपये प्रति किलो बिकने लगी है.
सरकार ने खाद्यान्नों का समर्थन मूल्य बढ़ाया. इसका फायदा किसानों को नहीं मिला. लेकिन बिचौलियों ने इसका फायदा उठा कर कीमतों में वृद्धि कर दी. यही कारण है कि कीमतों में तेजी आ गयी.
महेंद्र ठक्कर, खुदरा विक्रेता
खाद्यान्न पहले अब
चीनी 36 40
मूंग दाल 65 80
मसूर दाल 50 60
चना दाल 50 60
चना 40 50
सफेद मटर 40 55
काबुली चना 70 90
सोयाबीन
रिफाइंड तेल 85 90
मैदा 20 24
आटा 20 22
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें