34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : हेमंत सोरेन ने कहा, विधानसभा तक गठबंधन रहे मजबूत, यह मेरा मिशन, घोषणा में न हो देरी

आनंद मोहन जल्द से जल्द ज्वाइंट कैंपेन शुरू करना होगा रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन का मानना है कि भाजपा के खिलाफ मजबूत गठबंधन बनना चाहिए़ लोकसभा की चुनौती से निबटना है, तो फिर वोट का बिखराव रोकना होगा़ हेमंत का कहना है कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी यह गठबंधन […]

आनंद मोहन
जल्द से जल्द ज्वाइंट कैंपेन शुरू करना होगा
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन का मानना है कि भाजपा के खिलाफ मजबूत गठबंधन बनना चाहिए़ लोकसभा की चुनौती से निबटना है, तो फिर वोट का बिखराव रोकना होगा़ हेमंत का कहना है कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी यह गठबंधन मजबूती के साथ चले़ पूर्व में 2014 में लोकसभा चुनाव साथ लड़े, लेकिन विधानसभा में अलग हो गये़ ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए़ उनका कहना है कि झाविमो के आने से यूपीए गठबंधन मजबूत हुआ है़
बाबूलाल सुलझे हुए नेता है़ं वामदलों के लिए भी गठबंधन को गुंजाइश बनानी चाहिए़ प्रभात खबर ने इन मुद्दाें पर हेमंत साेरेन से बातचीत की. पढ़िये उनसे बातचीत.
Qआनेवाले लोकसभा चुनाव में क्या चुनौती देखते है?
यूपीए एकजुट है़ हमें वोट का बिखराव रोकना होगा़ यूपीए के दूसरे दल भी यही सोच रहे है़ं कहीं कोई चुनौती नहीं है़ भाजपा को हम बेदखल करेंगे़ जनता भी इसी मूड में है़
Qयूपीए के गठबंधन में कहां पेंच फंस रहा़ अब तक बात साफ नहीं हुई है?
कहीं पेंच नहीं फंस रहा है़ यूपीए हो या एनडीए ,हर जगह कोई न कोई मामला रहता है़ समय के अंदर सब सुलझ जायेगा़ आने वाले समय में निर्णय ले लिया जायेगा़ सबकी अपनी अपनी बातें है़ं इसी में रास्ता भी निकालना है़ हमारी रणनीति बस यही रहेगी कि भाजपा को रोके़ं
Qलोकसभा के साथ विधानसभा की सीटों के बंटवारे की बात चल रही है क्या?
मेरा मानना है कि गठबंधन में पूर्व की तरह गलतियां न हो़ वर्ष 2014 में हम लोकसभा चुनाव साथ लड़े, लेकिन विधानसभा में अलग-अलग हो गये़ लोकसभा ही नहीं, मेरा मिशन है कि यह गठबंधन विधानसभा में भी मजबूत रहे़ लोकसभा के साथ ही विधानसभा पर भी बात होनी चाहिए़ तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए़
दोनों पर एक साथ बात होनी चाहिए़ हमने राहुल गांधी जी से भी मिल कर यही बात कही थी़ वह हमारी बात से सहमत थे़ विधानसभा का एक फॉरमेट तो बन ही जाना चाहिए़
कुछ पार्टियों की दलील है कि विधानसभा की सीटें अभी बांट लेने से रणनीति के तौर पर परेशानी हो सकती है?
ऐसा नहीं है़ अभी से गठबंधन के अंदर एक कमिटमेंट बनेगा़ साधारण सी बात है कि शादी होती है, तो कोई ऐसे ही जाकर लड़की को वरमाला नहीं डाल देता़ पारिवारिक बातचीत चलती है़ लड़की और लड़के की राय ली जाती है़ सगे-संबंधी बैठते है़ं इसी तरीके से केवल गठबंधन बनाने की बात करने से नहीं होगा़ यह सोचना होगा कि विधानसभा तक हमारा मिशन चले़ यह कोई एक दिन में नहीं हो सकता़ अभी से तैयारी करनी होगी़
बाबूलाल मरांडी के गठबंधन में आने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि झामुमो असहज है?
ऐसी बात नहीं है़ हमें कोई परेशानी नहीं है़ बाबूलाल मरांडी के आने से गठबंधन मजबूत ही हुआ है़ वह सुलझे हुए नेता है़ं झाविमो के आने से बिखराव रुकेगा़ सबकी अपनी-अपनी ताकत है़ वह राज्य के सम्मानित नेता है़ं वामदलों के लिए भी जगह बनानी चाहिए़ इससे वोट का बिखराव रुकेगा़ उनके लिए गुंजाइश बनाने की मैं बात करता रहा हू़ं
गोड्डा सीट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है़ झामुमो इसे सुलझाने की पहल कर रहा है या नही़ं?
मैं साफ कह दूं कि गोड्डा सीट पर झामुमो का दावा नहीं है़ इस सीट पर कांग्रेस और जेवीएम की बात चल रही है़ मैं संघर्ष यात्रा में था़ अपडेट लेता हूं कि उनकी बात कहां तक पहुंची है़ जरूरत पड़ेगी, तो झामुमो पहल करेगा़ पर यह दो दलों काे सुलझाना है़ स्थिति का जल्द ही आकलन कर लिया जायेगा़
चाईबासा और जमशेदपुर सीट को लेकर भी चर्चा है कि यहां भी गठबंधन के अंदर परेशानी है?
झामुमो कोल्हान में मजबूत स्टेक रखता है़ यह बात किसी से छिपी नहीं है़ हम वहां मजबूत स्थिति में है़ चाईबासा और जमशेदपुर में ग्राउंड रियलिटी सबको मालूम है़ हम आपस में बात करेेंगे़ इन सीटों पर सम्मानजनक और व्यावहारिक फैसला होगा़ गठबंधन में कोई इश्यू नहीं बनेगा़ सबकुछ सुलझ जायेगा़
यूपीए का खाका कब तक सामने आयेगा़ कहां तक बात पहुंची है़?
यह सही है कि अब समय कम है़ सबकुछ जल्द तय होना चाहिए़ चुनाव का बिगूल फूंका जा रहा है़ हमें ज्वाइंट कैंपेन भी शुरू करना है़ कार्यक्रम तय करने होंगे़ जनता के बीच हम सब मिल कर जायें, इस पर विचार करना होगा़ अब इसमें देरी नहीं होनी चाहिए़ झामुमो इसके लिए पहल करेगा़
बाबूलाल के आने से गठबंधन मजबूत हुआ है,वह सुलझे हुए नेता हैं
हेमंत ने बाबूलाल से की बात, गठबंधन पर हुई चर्चा
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने बुधवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से बात की़ श्री सोरेन ने गठबंधन को लेकर चर्चा की़ भ्रम की स्थिति को दूर किया़ श्री मरांडी का भी यही मानना था कि जल्द से जल्द यूपीए में गठबंधन को लेकर सबकुछ साफ हो जाये़ वह भी पूरी रणनीति के साथ भाजपा के खिलाफ साझा मुहिम चलाने के पक्ष में थे़ श्री सोरेन ने झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव से भी बात की़
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें