34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : बिजली व्यवस्था चरमरायी, जेई और दो लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक बनाया

रांची, मेसरा : राज्य की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. रविवार काे इसके खिलाफ राजधानी में लाेगाें का गुस्सा फूटा आैर गाड़ी गांव के हरित विहार कॉलाेनी में जेई सुमन कुमार सिंह तथा दो लाइनमैन विनोद कुमार व वीरेंद्र महतो काे चार घंटे तक बंधक बना लिया. बिजली आने पर ही इन्हें रात 10 बजे […]

रांची, मेसरा : राज्य की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. रविवार काे इसके खिलाफ राजधानी में लाेगाें का गुस्सा फूटा आैर गाड़ी गांव के हरित विहार कॉलाेनी में जेई सुमन कुमार सिंह तथा दो लाइनमैन विनोद कुमार व वीरेंद्र महतो काे चार घंटे तक बंधक बना लिया. बिजली आने पर ही इन्हें रात 10 बजे छाेड़ा गया.
शाम 5.40 बजे इन्हें बंधक बनाया गया था. जानकारी के अनुसार गाड़ी गांव की हरित विहार कॉलाेनी में पुराने वायर को हटा कर केबल वायर लगाया गया था.
जब लाइन दिया गया, तो वह शॉट कर गया तथा पिघल गया. 11 मई को इसकी शिकायत कॉलाेनी की मधु कुमारी ने मोबाइल पर जेई से की़ इस पर वह भड़क गये. स्पीकर ऑन होने के कारण जेई के साथ हुई बातचीत लाेगाें ने भी सुनी़ जेई की बात सुन कर लाेग काफी नाराज हो गये़
रविवार को दोबारा अभिषेक कुमार झा ने कनीय अभियंता से शिकायत की, तो फिर उन्होंने अभद्र तरीके से बात की और कहा : लाइन बनाना हमारा काम नही है. यह पॉलीबैग कंपनी का काम है. इस पर ग्रामीण भड़क गये़ उग्र लाेगाें ने बिजली ठीक करने आये लाइनमैन को घेर लिया और कनीय अभियंता को बुलाने की मांग की. 5.40 में कनीय अभियंता गाड़ी गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने कनीय अभियंता आैर लाइनमैन को बंधक बना लिया़
ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बिजली नहीं बन जाता, तब तक किसी को गांव से जाने नहीं दिया जायेगा़ इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जीएम को भी दे दी. रात 10 बज कर 10 मिनट पर बिजली ठीक की गयी. फिर जेई आैर लाइनमैन काे छाेड़ा गया.
आरोप निराधार है़ कॉलाेनी का बिजली ठीक कर दी जा रही है. हमलोग गांववालों के बीच है़ं सुमन कुमार सिंह, कनीय अभियंता
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें