36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : डीवीसी के प्लांट से जेबीवीएनएल को अब सीधे मिलने लगी बिजली

रांची : एक जनवरी 2019 से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा डीवीसी से सीधे बिजली लेना आरंभ कर दिया गया है. रात 12 बजे से यह प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. वितरण निगम अब डीवीसी से बिजली लेकर अपने उपभोक्ताओं को आपूर्ति करेगा. 31 दिसंबर तक डीवीसी वितरण निगम को कंज्यूमर मोड में आपूर्ति […]

रांची : एक जनवरी 2019 से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा डीवीसी से सीधे बिजली लेना आरंभ कर दिया गया है. रात 12 बजे से यह प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. वितरण निगम अब डीवीसी से बिजली लेकर अपने उपभोक्ताओं को आपूर्ति करेगा. 31 दिसंबर तक डीवीसी वितरण निगम को कंज्यूमर मोड में आपूर्ति करता आया है. यानी डीवीसी झारखंड बिजली वितरण निगम को एचटी कंज्यूमर की दर से बिजली आपूर्ति करता था और निगम से कम दर पर उपभोक्ताओं को बेचता था. इससे बिजली की लागत 4.93 रुपये प्रति यूनिट आती थी.
अब सीधे बिजली यानी शिड्यूल मोड में लेगा, तब लागत 3.93 रुपये प्रति यूनिट की आयेगी. इससे झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को 20 करोड़ रुपये सालाना की बचत होगी. वितरण निगम डीवीसी के कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से 600 मेगावाट तथा 10 प्रतिशत प्लस-माइनस बिजली के लिए पूर्व में ही डीवीसी के साथ एग्रीमेंट कर चुका है. लेटर अॉफ क्रेडिट एकाउंट(एलसी) खोलने के लिए राज्य सरकार ने गारंटी दे दी है.
आठ अभियंताओं की तैनाती एसएलडीसी में की गयी
इधर, वितरण निगम ने आठ अभियंताओं की तैनाती एसएलडीसी में कर दी है, जो डीवीसी द्वारा आपूर्ति की जा रही बिजली की मॉनिटरिंग करेंगे. ये सहायक अभियंता स्तर के अधिकारी हैं. धीरेंद्र कुमार, उदय शंकर केसरी, मुरलीधर ओझा, दिलीप कुमार मार्डी, दयानंद मौआर, शोभन सिंह व विनोद कुमार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें