38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची के अंकित जैन बने जेइइ मेन के झारखंड टॉपर

रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ मेन प्रथम) का रिजल्ट जारी कर दिया. एनटीए के पर्सेंटाइल के मुताबिक, रांची के डीपीएस स्कूल के अंकित जैन 99.989 पर्सेंटाइल लाकर स्टेट टॉपर बने हैं. रांची के ही रेयान शाहिद 99.980 पर्सेंटाइल के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, 99.972 पर्सेंटाइल के […]

रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ मेन प्रथम) का रिजल्ट जारी कर दिया. एनटीए के पर्सेंटाइल के मुताबिक, रांची के डीपीएस स्कूल के अंकित जैन 99.989 पर्सेंटाइल लाकर स्टेट टॉपर बने हैं.
रांची के ही रेयान शाहिद 99.980 पर्सेंटाइल के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, 99.972 पर्सेंटाइल के साथ आदर्श राज तीसरे, जमशेदपुर के एटोमिक एनर्जी स्कूल का छात्र अनिकेत गुडीपथी 99.979 पर्सेंटाइल के साथ चौथे और 99.885 पर्सेंटाइल के साथ हर्ष कुमार झा पांचवें स्थान पर हैं.
इधर, अभिषेक कुमार बिहार टॉपर बने हैं. उनको 99.97 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. परीक्षा का पहला पेपर बीइ-बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए और दूसरा पेपर बी प्लानिंग-बी आर्क कोर्स के लिए था. शनिवार को पहले पेपर का परिणाम जारी किया गया.
सातवें दिन निकला परिणाम : परीक्षा आठ से 12 जनवरी तक हुई थी. ऐसा पहली बार हुआ कि परीक्षा खत्म होने के ठीक सातवें दिन परिणाम जारी कर दिया गया है. वहीं पहली बार पर्सेंटाइल आधारित परिणाम जारी किये गये हैं.
देश भर में 15 छात्रों ने हासिल किये 100 % अंक
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेवर ने शनिवार को बताया कि इस महीने की शुरुआत में आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) में 15 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. कहा कि जेइइ (मुख्य) की अप्रैल-2019 में परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की रैंक निकाली जायेगी और इसके लिए जनवरी व अप्रैल 2019 में परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों के एनटीए के दोनों स्कोर में सर्वाधिक स्कोर को ध्यान में रखा जायेगा.
रैंकों की घोषणा अप्रैल-2019 की परीक्षा के बाद की जायेगी. पहली बार छात्रों के पास अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका है.
स्टेट टॉप स्कोरर
रांची के अंकित जैन को 99.989 पर्सेंटाइल
विद्यार्थी पर्सेंटाइल
2. रेयान शाहिद 99.980
3. आदर्श राज 99.972
4. अनिकेत गुडीपथी 99.979
5. हर्ष कुमार झा 99.885
सूची में अनिकेत (जमशेदपुर) के अलावा अन्य सभी रांची के.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें