29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : …जब नाराज सरयू को मनाने पहुंचे चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय

रांची : सरकार से नाराज चल रहे खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय को मनाने बुधवार को लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय रांची पहुंचे़ दोनों नेताओं के बीच हर मुद्दे पर लंबी बातचीत हुई़ मंत्री श्री राय ने सरकार के कामकाज को लेकर अपनी पीड़ा सुनायी़ मंत्री का कहना था कि कई मुद्दों को उन्होंने उठाया, […]

रांची : सरकार से नाराज चल रहे खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय को मनाने बुधवार को लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय रांची पहुंचे़ दोनों नेताओं के बीच हर मुद्दे पर लंबी बातचीत हुई़ मंत्री श्री राय ने सरकार के कामकाज को लेकर अपनी पीड़ा सुनायी़ मंत्री का कहना था कि कई मुद्दों को उन्होंने उठाया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

बार-बार पत्र लिखने के बाद भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया़ मंत्री श्री राय का कहना था कि राज्य मेें अफसर नियम-कानून को ताक पर रख कर काम कर रहे है़ं इनके काम लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों के विपरीत है़ श्री राय ने महाधिवक्ता की कार्यशैली की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाधिवक्ता ने किस प्रकार बार काउंसिल की बैठक बुलाकर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया़ उनका कहना था कि मंत्रिमंडल द्वारा ही महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाती है़ महाधिवक्ता सरकार के मातहत काम करते हैं और वहीं एक मंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाता है़ श्री राय ने कहा कि बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी सरकर ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है़

प्रभारी श्री पांडेय ने मंत्री को इंतजार करने को कहा है़ उन्होंने भरोसा दिलाया है कि मुख्यमंत्री से बात कर रास्ता निकाला जायेगा़ मिली सूचना के मुताबिक मंत्री श्री राय फिलहाल इंतजार करेंगे़ सरकार के फैसले और आलाकमान के निर्देश का वह इंतजार करेंगे़ पिछले दिनों मंत्री श्री राय ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की तैयारी कर ली थी़ मंत्री श्री राय ने राज्यपाल से समय भी ले लिया था़ लेकिन पूरे मामले में लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय ने हस्तक्षेप किया था़ उन्होंने श्री राय को भरोसा दिलाया था कि पूरे मामले को वह खुद देखेंगे. बातचीत से मामले का समाधान निकाला जायेगा़ प्रभारी ने कहा था कि फिलहाल लोकसभा का चुनाव है, ऐसे में इस तरह की परिस्थिति नहीं बननी चाहिए़ इसके बाद श्री राय ने अपना इस्तीफा टाल दिया था़

मंत्री श्री राय ने सरकार से नाराजगी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी पत्र लिखा था़ पत्र में उन्होंने साफ कहा था कि वर्तमान परिस्थिति में वह सरकार में नहीं रह सकते है़ं राष्ट्रीय नेतृत्व कोई निर्देश दे, नहीं तो वह पद छोड़ देंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें