36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एक कर्मचारी की गलती के कारण पूरी मिशनरी काे बदनाम करना ठीक नहीं

संजीव भारद्वाज छह काे आर्चबिशप का पदभार ग्रहण करेंगे बिशप फेलिक्स टाेप्पाे जमशेदपुर : गाेलमुरी चर्च के बिशप फेलिक्स टाेप्पाे पांच अगस्त काे रांची रवाना हाे जायेंगे. छह अगस्त काे उन्हें आर्चबिशप का पदभार ग्रहण कराया जायेगा. उनके अधीन जमशेदपुर के अलावा झारखंड के सभी जिले हाेंगे, जिनमें न्यायिक आैर जरूरी फैसले वह लेंगे. जमशेदपुर […]

संजीव भारद्वाज
छह काे आर्चबिशप का पदभार ग्रहण करेंगे बिशप फेलिक्स टाेप्पाे
जमशेदपुर : गाेलमुरी चर्च के बिशप फेलिक्स टाेप्पाे पांच अगस्त काे रांची रवाना हाे जायेंगे. छह अगस्त काे उन्हें आर्चबिशप का पदभार ग्रहण कराया जायेगा.
उनके अधीन जमशेदपुर के अलावा झारखंड के सभी जिले हाेंगे, जिनमें न्यायिक आैर जरूरी फैसले वह लेंगे. जमशेदपुर में लंबे अरसे तक उन्हाेंने सेवा प्रदान की.
मृदुभाषी व मिलनसार बिशप फेलिक्स ने विदाई समाराेह आयाेजित नहीं करने की सलाह समाज के लाेगाें दी है. बिशप ने प्रभात खबर के साथ अपने गाेलमुरी स्थित कार्यालय में रविवार काे मिशनरी अॉफ चैरिटी, बच्चों की खरीद-बिक्री, पत्थलगड़ी, पीएम, सीएम समेत अन्य मुद्दाें पर बातचीत की.
गाेलमुरी चर्च के बिशप फेलिक्स टाेप्पाे पांच अगस्त काे रांची पहुंचेंगे
Q. मिशनरी अॉफ चैरिटी से बच्चों की खरीद-बिक्री हाेना, चिंता की बात नहीं है क्या?
मिशनरी अॉफ चैरिटी संत मदर टेरेसा की संस्था है. इसमें काम करने वाले-सेवा देने वाले लाेग काफी सुलझे हुए हाेते हैं. कई परीक्षणाें से गुजर कर इन संस्थानाें तक पहुंचते हैं. वे सपने में भी इस तरह के कार्याें के बारे में साेच नहीं सकते हैं. उनकी जरूरताें का पूरा ख्याल रखा जाता है. हां, अब तक जाे जानकारी उन्हें मिली है, इस मामले में एक कर्मचारी अनिता इंदवार ने गलती की है.
हाे सकता है कि उसने जानबूझ कर यह अपराध किया हो. सिस्टर काे उस पर काफी भराेसा था. भराेसा करना भी चाहिए था. साथ-साथ सुपरविजन भी करना चाहिए. जांच करने में कहीं कमी रह गयी, जिस कारण बात यहां तक पहुंची. एक कर्मचारी की गलती काे पूरे समाज की गलती मान लेना आैर उसके बाद फिर मिशनरी अॉफ चैरिटी का नाम बदनाम करने की काेशिश करना उचित नहीं है.
सरकार काे यह अधिकार कतई नहीं है. तिल का ताड़ बनाकर क्रिश्चियन समुदाय की छवि काे जनता के सामने पेश किया जा रहा है. अनिता ने काेर्ट में जानकारी दी है कि उसे काफी दवाब देकर तरह-तरह के बयान दिलाये जा रहे हैं. सिस्टर का नाम भी शामिल कराया गया है. इस मामले में उनके वकील काेर्ट में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेंगे. वे दावे के साथ कह सकते हैं काेई भी सिस्टर बच्चाें की खरीद-ब्रिकी में शामिल नहीं है.
Q. भूमि अधिग्रहण बिल काे लेकर आपकी क्या राय है?
भूमि अधिग्रहण बिल का आदिवासी-मूलवासी इसलिए विराेध कर रहे हैं कि उनकी जमीन चली जायेगी. सरकार ने अनगिनत एमआेयू किये हैं. वे सभी ताे आदिवासियाें की जमीन पर ही उतरेंगे. सीएनटी-एसपीटी एक्ट के कारण लाेगाें की जमीन बची हुई है, लेकिन इस संशाेधन से उन्हें खतरा महसूस हाे रहा है.
पहले लाेग सजग नहीं थे. संविधान के दायरे में रह कर विराेध कर रहे हैं. जनता विकास की विराेधी नहीं है. पहले भी लाेगाें से जमीन ली गयी, लेकिन आज उनके परिवार का क्या हाल है, यह किसी से छिपा नहीं है. पांचवीं शिड्यूल एरिया हाेने के कारण यहां ग्राम सभा को अधिकार प्राप्त है. उद्याेग लगाने के लिए किसी की जमीन काे जबरन नहीं छीना जा सकता है.
Q. रघुवर दास से मुलाकात कर सुझाव क्याें नहीं देते?
कार्डिनल तेलेस्फाेर टाेप्पाे के बीमार रहने के कारण आधिकारिक रूप से प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से नहीं मिल पाया है. रघुवर दास उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, कई बार मुलाकात हुई है.
पहले आैर अब में उनमें काफी बदलाव आया है. उनके बयान अब असंयमित दिख रहे हैं. उन पर काफी दबाव लग रहा है. मिशनरी-धर्मांतरण आदि काे लेकर वे समुदाय विशेष काे लगातार अटैक कर रहे हैं. उद्याेग के लिए उन्हाेंने एमआेयू किया है, जमीन नहीं मिल रही है, ताे वे दूसराें पर आराेप लगा रहे हैं. झारखंड के आदिवासी, दलित, क्रिश्चियन, अल्पसंख्यकाें में भय का माहाैल बन गया है.
Q. पीएम माेदी से कितनी उम्मीदें हैं समाज काे?
पीएम नरेंद्र माेदी ने सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया था, लेकिन यह तभी सार्थक हाेगा, जब धरातल पर उतरेगा. पीएम काे जनता ने चुन कर बनाया है, वे किसी एक के साथ नहीं बंधे हुए हैं. किसी एक का शाेषण कर दूसरे का विकास संभव नहीं है. पीएम ने मॉब लिंचिंग काे लेकर देर से ही सही, लेकिन बयान दिया, जिसका असर पड़ा. बाकी मामलाें में भी उन्हें सजगता दिखानी चाहिए. उनके बाेलने का असर जरूर पड़ेगा.
Q. पत्थलगड़ी का मामला अचानक क्याें उबला?
इसे समझना हाेगा. पत्थलगड़ी आदिवासियाें की संस्कृति है. पत्थलगड़ी पर लिखकर संविधान बताने का भी काम करते हैं. ग्राम सभा के अधिकाराें के बारे में लिखते हैं. खूंटी के मामले में कुछ गड़बड़ी हुई है.
वहां किसी व्यक्ति के प्रभाव में कुछ लिख दिया गया, कुछ लाेग उससे प्रभावित हाे गये आैर तरह-तरह की बातें हाेनी शुरू हाे गयी. सरकार ग्राम सभा काे खत्म कर पंचायताें काे प्राथमिकता दे रही है. पत्थलगड़ी के नाम पर कुछ लाेग राजनीति कर रहे हैं, जाे गलत है.
Q. आदिवासी धर्म बदल कर क्रिश्चियन बनते हैं, ताे फिर सुविधा क्याें?
धर्म बदलने से आदिवासियत नहीं बदल जायेगी. ऐसा गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है, जाे आदिवासी हित में नहीं है. जाे अधिकार है, वह मिलना चाहिए. आदिवासियाें काे हिंदू-सनातन धर्मी कहा जाता है, एेसा बिल्कुल नहीं है. उनका अपना सरना काेड है, जिसे लागू करने में सरकार आनाकानी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें