34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची अग्रवाल भाई हत्‍याकांड : लोकेश चौधरी ने हमारे परिवार को उजाड़ दिया, दोनों बच्चों का क्या होगा

रांची : लालपुर के मुक्ति शरण लेन के शिवम अपार्टमेंट निवासी व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल की पत्नी बरखा अग्रवाल व हेमंत अग्रवाल की पत्नी प्रीति अग्रवाल ने कहा कि साधना चैनल के हेड लोकेश चौधरी ने हमारे पति की हत्या कर दी़ दोनों भाई रुपये लेने की बात कहते हुए बुधवार को दिन के साढ़े चार […]

रांची : लालपुर के मुक्ति शरण लेन के शिवम अपार्टमेंट निवासी व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल की पत्नी बरखा अग्रवाल व हेमंत अग्रवाल की पत्नी प्रीति अग्रवाल ने कहा कि साधना चैनल के हेड लोकेश चौधरी ने हमारे पति की हत्या कर दी़
दोनों भाई रुपये लेने की बात कहते हुए बुधवार को दिन के साढ़े चार बजे घर से निकले थे़ शाम साढ़े पांच बजे उनलोगों ने कॉल किया, लेकिन बात नहीं हो पायी़ दोबारा कॉल करने पर उधर से हंगामे की आवाज आ रही थी. इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया़ बाद में हमलोगों ने एसएमएस भी किया. लेकिन उसका भी जवाब नहीं आया़ बाद में शाम साढ़े सात बजे लालपुर थाना में दोनों भाइयों के लापता होने व उनके साथ अनहोनी की बात कहते हुए सनहा दर्ज कराया गया.
बरखा व प्रीति ने कहा कि लोकेश चौधरी को पैसा नहीं देना था, तो नहीं देता, हत्या करने की क्या जरूरत थी़ पूरे परिवार को उजाड़ दिया़ हेमंत के दो बच्चे है़ं
बड़ा पुत्र पांच साल का और छोटी बेटी करीब ढ़ाई साल की है. हमलोगाें का सहारा ही छिन गया़ अब हमारे परिवार का पालन-पोषण कौन करेगा़ उनलोगों ने कहा कि लोकेश चौधरी दोनों भाइयों की हत्या कर देगा, हमलोग कभी सोच भी नहीं सकते थे़ बातचीत में हमलोगों को भाभी बोलता था और काफी अच्छे तरीके से बात करता था़
घटनास्थल पर पहुंचे पिता ने कहा, पुलिस ने बेटों का शव देखने नहीं दिया : महेंद्र और हेमंत के पिता ओमप्रकाश अग्रवाल भी सुबह घटनास्थल पर पहुंचे थे़ कहा कि साधना चैनल के दफ्तर में जाने का कोई रास्ता नहीं था़
बाउंड्री फांद कर अंदर गये, तो देखा की गैरेज के पास स्कूटी ढंकी हुई है़ कवर हटाने पर उनके बेटे की स्कूटी नजर आयी. तब वहां मौजूद पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने फिर से बेटे के मोबाइल पर काॅल लगाया. फोन की घंटी बजी. इसके बाद आवाज की दिशा में पुलिस सीढ़ी लगा कर पहले तल्ले पर गयी़ बालकोनी से सटे कमरे से मोबाइल की आवाज आ रही थी. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो वहां मेरे दोनों पुत्रों का शव था, लेकिन पुलिस ने बेटों का शव देखने नहीं दिया़
सूचना मिलने पर अधिकारी पहुंचे, मेन गेट का ताला तोड़ा : सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी, हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, सिटी डीएसपी, सदर डीएसपी दीपक पांडेय, सीआइडी डीएसपी मो. निहाल, सीआइडी इंस्पेक्टर रविकांत, अरगोड़ा थाना प्रभारी व लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह पहुंचे़ इसके बाद दफ्तर के मेन गेट का ताला काटा गया़ सभी पुलिस कर्मी शव निकालने कमरे में गये़ अन्य कमरों की भी जांच की गयी़ शाम में एक बंद कमरे की खिड़की का शीशा तोड़ कर तलाशी ली गयी़ स्टेट एफएसएल के साथ सीआइडी के फिंगर प्रिंट टीम ने भी जांच की़ जिस कमरे में हत्या हुई थी, उसके बाहर वाले दरवाजे पर भी खून के निशान मिले है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें