27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : 32% कम हुई बारिश, डैमों का जल स्तर सामान्य से 17% कम

मनोज सिंह रांची : झारखंड में जून से लेकर अब तक औसतन 225.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 32 फीसदी कम है. इसका असर राज्य के डैमों पर दिख रहा है. सिंचाई के काम में प्रयोग आनेवाले डैमों या जलाशयों का जल स्तर भी सामान्य से करीब 17 फीसदी कम है. सेंट्रल […]

मनोज सिंह

रांची : झारखंड में जून से लेकर अब तक औसतन 225.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 32 फीसदी कम है. इसका असर राज्य के डैमों पर दिख रहा है. सिंचाई के काम में प्रयोग आनेवाले डैमों या जलाशयों का जल स्तर भी सामान्य से करीब 17 फीसदी कम है.

सेंट्रल वाटर कमीशन द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी भारत के चार राज्यों में सबसे खराब स्थित त्रिपुरा की है. यहां जलाशयों में सामान्य से करीब 36 फीसदी पानी की कमी है. ओड़िशा में डैमों का जल स्तर सामान्य से अधिक तथा पश्चिम बंगाल में सामान्य से करीब आठ फीसदी कम है. भारत सरकार साप्ताहिक रूप से देश के 91 जलाशयों की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करती है. झारखंड में तेनुघाट जलाशय की कुल क्षमता करीब 269.14 मीटर पानी संग्रहण की थी.

वर्तमान में यह क्षमता घटकर 258.39 मीटर हो गयी है. सबसे बड़े जलाशय कोनार की क्षमता 425 मीटर से घटकर 415 मीटर हो गयी है. यहां अभी करीब 0.176 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) पानी है. इसमें करीब 0.031 बीसीएम कम पानी है. यह सामान्य से करीब 18 फीसदी कम है. वहीं पिछले 10 साल की औसत कमी 36 फीसदी के आसपास है. पिछले साल की तुलना में करीब 11 फीसदी कम पानी तेनुघाट डैम में है. यहां अभी करीब 0.356 बीसीएम कम पानी है.

गोड्डा, खूंटी, पाकुड़ में सामान्य से आधी बारिश भी नहीं : चालू मॉनसून में गोड्डा, खूंटी और पाकुड़ में सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हुई है.

वहीं वर्षों बाद पलामू में 13 जुलाई तक सामान्य बारिश हो गयी है. पलामू में एक जून से लेकर अब तक करीब 231 मिमी बारिश हुई है. यहां इस अवधि तक 233 मिमी बारिश ही अनुमानित है. गोड्डा में मात्र 141 मिमी बारिश हुई है, जबकि यहां 306 मिमी बारिश सामान्य रूप से होनी चाहिए. खूंटी में 361 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में मात्र 156 मिमी बारिश हुई है. पाकुड़ में मात्र 178 मिमी बारिश हुई है. यहां इस अवधि तक सामान्य बारिश 306 मिमी है.

क्या है जलाशयों की स्थिति

जलाशय वर्तमान एफआरएल (बीसीएम) कमी (बीसीएम) कमी

तेनुघाट 0.821 0.356 43%

मैथन 0.471 0.103 36%

पंचेत 0.184 0.056 30%

कोनार 0.176 0.031 18%

तिलैया 0.142 0.003 02%

(एफआरएल : फूल रिजरवायर लेवल, बीसीएम : बिलियन क्यूबिक मीटर)

किस जिले में बारिश की क्या स्थिति

50% से कम बारिश वाला जिला : गोड्डा, खूंटी व पाकुड़

40 से 49% तक कम बारिश वाला जिला : बोकारो, चतरा, धनबाद, गढ़वा.

30 से 39% कम बारिश वाला जिला : रांची, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा व प सिंहभूम.

20 से 29% कम बारिश वाला जिला : देवघर, जामताड़ा, लातेहार, साहेबगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें