27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राष्ट्रपति अब 28 को आयेंगे रांची, सीयूजे के पहले दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब दो दिवसीय दौरे पर 28 फरवरी को रांची आयेंगे. वे केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 फरवरी को विवि के चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस (स्थायी) में होगा. राष्ट्रपति शाम 4.40 बजे समारोह में उपस्थित रहेंगे. वहां वे साढ़े पांच […]

रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब दो दिवसीय दौरे पर 28 फरवरी को रांची आयेंगे. वे केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे.
दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 फरवरी को विवि के चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस (स्थायी) में होगा. राष्ट्रपति शाम 4.40 बजे समारोह में उपस्थित रहेंगे. वहां वे साढ़े पांच बजे तक रहेंगे. इस समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी उपस्थित रहेंगी. समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी हिस्सा लेने की संभावना है. दीक्षांत समारोह समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति राजभवन लौट आयेंगे. दूसरे दिन वे विशुनपुर व देवघर भी जायेंगे.
इधर विवि में दीक्षांत समारोह के मद्देनजर परीक्षा नियंत्रक ने वैसे सभी विद्यार्थियों को 27 फरवरी को चेरी मनातू स्थित नये कैंपस में सुबह साढ़े नौ बजे से दिन के साढ़े 11 बजे तक उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी परीक्षा विभाग के सेक्शन अफसर संदीप कुमार के मोबाइल नंबर 9304953725 पर संपर्क कर सकते हैं. इस समारोह में लगभग 96 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे, जिसमें 63 छात्राएं शामिल हैं.
इस पहले समारोह में सत्र 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016 अौर 2017 बैच के विद्यार्थी शामिल होंगे. इधर, इससे पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी 16 फरवरी 2020 को रांची आ रहे हैं. वे आइआइएम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे जमशेदपुर चले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें