31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

30 अक्तूबर को चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, आज लगाये जायेंगे अतिरिक्त कोच

रांची : छठ में लोगों की भीड़ को देखते हुए 30 अक्तूबर को पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. पहली ट्रेन बिलासपुर, राउरकेला, रांची, बोकारो, गोमो व गया होते हुए पटना जायेगी. वहीं दूसरी ट्रेन रांची-जयनगर-रांची सुविधा स्पेशल चलेगी. ट्रेन संख्या 08295/08296 दुर्ग-पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 30 को दुर्ग से शाम चार बजे खुलेगी और रात 2.45 […]

रांची : छठ में लोगों की भीड़ को देखते हुए 30 अक्तूबर को पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. पहली ट्रेन बिलासपुर, राउरकेला, रांची, बोकारो, गोमो व गया होते हुए पटना जायेगी. वहीं दूसरी ट्रेन रांची-जयनगर-रांची सुविधा स्पेशल चलेगी.
ट्रेन संख्या 08295/08296 दुर्ग-पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 30 को दुर्ग से शाम चार बजे खुलेगी और रात 2.45 बजे हटिया पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन रात 2.50 बजे खुलेगी और 3.05 बजे रांची पहुंचेगी. यहां से 3.15 बजे खुलेगी अौर दिन के 11.45 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से वापसी में यह ट्रेन दिन के 12.30 बजे खुल कर इसी दिन रात में 10.05 रांची अौर 10.25 हटिया पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन राउरकेला सहित अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 09.45 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, स्लीपर के 15 व एसएलआर के दो कोच हैं. वहीं रांची-जयनगर के बीच बोकारो, धनबाद, चितरंजन, झाझा, किउल, बरौनी व दरभंगा होते हुए ट्रेन संख्या 80627/80628 चलेगी. गाड़ी संख्या 80627 रांची–जयनगर सुविधा स्पेशल रांची से दिन के 02.05 बजे खुलेगी और अगले दिन प्रात: 07.45 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसी दिन रात में यह ट्रेन 19.30 बजे जयनगर से खुलेगी अौर अगले दिन 11.35 बजे रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, स्लीपर के छह, सामान्य श्रेणी के पांच अौर एसएलआर के दो कोच हैं.
आज कई ट्रेनों में लगाये जायेंगे अतिरिक्त कोच
रांची : छठ को लेकर ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को रांची से खुलनेवाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे. ट्रेन संख्या 18635 हटिया- यशवंतपुर एक्सप्रेस में स्लीपर के एक कोच, ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में स्लीपर के दो, ट्रेन संख्या 18622 हटिया- पटना एक्सप्रेस में स्लीपर के एक, ट्रेन संख्या 18603 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस में स्लीपर के दो व ट्रेन संख्या 18605 रांची-जयनगर एक्सप्रेस में स्लीपर के दो अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें