33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोकसभा चुनाव : अंतिम चरण में तीन सीटों पर 45.65 लाख मतदाता करेंगे मतदान

रांची : झारखंड में चौथे व अंतिम चरण (भारत निर्वाचन आयोग का सातवां चरण) में 1-राजमहल (एसटी), 2-दुमका (एसटी) और 3-गोड्डा लोकसभा सीट के लिए 19 मई को मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन तीन सीटों के लिए कुल 6258 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें […]

रांची : झारखंड में चौथे व अंतिम चरण (भारत निर्वाचन आयोग का सातवां चरण) में 1-राजमहल (एसटी), 2-दुमका (एसटी) और 3-गोड्डा लोकसभा सीट के लिए 19 मई को मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन तीन सीटों के लिए कुल 6258 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 489 मतदान केंद्र शहरी और 5769 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं.

इन मतदान केंद्रों पर कुल 45,64,681 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 23,64,541 पुरुष, 22,00,119 महिला और थर्ड जेंडर के 21 मतदाता हैं. इसके अलावा 62,762 नये मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. नये मतदाताओं में 38,403 पुरुष, 24,355 महिला और 4 थर्ड जेंडर के हैं.

संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल और पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आशीष बत्रा मौजूद थे.

3774 है सेवा मतदाताओं की संख्या

श्री खियांग्ते ने बताया कि राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 3774 है. इन सेवा मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 3670 और महिलाओं की संख्या 104 है. इसके साथ गोड्डा लोकसभा सीट के लिए चार ओवरसीज मतदाता भी हैं.

चौथे चरण के चुनाव के लिए 27,536 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त

झारखंड में चौथे व अंतिम चरण में तीन सीटों में मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए 27,536 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसमें राजमहल लोकसभा क्षेत्र में 8888, दुमका में 7986 और गोड्डा में 10,662 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

6258 कंट्रोल यूनिट, 6258 बैलेट यूनिट और 6258 वीवीपैट का इस्तेमाल

चौथे चरण में राजमहल, दुमका और गोड्डा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 6258 कंट्रोल यूनिट, 6258 बैलेट यूनिट और 6258 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके अलावा 1260 कंट्रोल यूनिट, 1260 बैलेट यूनिट और 1884 वीवीपैट रिजर्व में रखे गये हैं, ताकि किसी मतदान केंद्र में जरूरत पड़ने पर उसे उपलब्ध कराया जा सके.

137 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित होंगे, 204 आदर्श मतदान केंद्र

श्री खियांग्ते ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव में महिलाओं द्वारा संचालित होनेवाले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 137 है. इसके तहत राजमहल में 31, दुमका में 83, और गोड्डा में 23 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित होंगे. इन मतदान केंद्रों की व्यवस्था पूरी तरह महिला कर्मियों के हाथों में होगी. मतदान कर्मी के साथ अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी.

इन महिला मतदान केंद्रों में मतदान के दिन महिला मतदाताओं को भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके अलावा तीनों ही लोकसभा सीटों के लिए 204 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें राजमहल में 79, दुमका में 58 और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 67 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें