34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जोमैटो कंपनी ने कर्मियों को भेजा मैसेज, सदमे में एक की मौत

रांची : रांची में जोमैटो के 1600 कर्मचारी मानदेय घटाये जाने के कारण आठ दिनाें से हड़ताल पर थे़ इसी बीच रविवार को कर्मियों को कंपनी की ओर से एक मैसेज आया. मैसेज को पढ़ कर बरियातू के जोड़ा तालाब के समीप किराये के मकान में रहनेवाले व मूल रूप से सासाराम के निवासी धीरेंद्र […]

रांची : रांची में जोमैटो के 1600 कर्मचारी मानदेय घटाये जाने के कारण आठ दिनाें से हड़ताल पर थे़ इसी बीच रविवार को कर्मियों को कंपनी की ओर से एक मैसेज आया. मैसेज को पढ़ कर बरियातू के जोड़ा तालाब के समीप किराये के मकान में रहनेवाले व मूल रूप से सासाराम के निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह(41) को लगा कि उसकी नौकरी चली गयी, इससे उसे गहरा सदमा लगा़ हालत बिगड़ी, तो घरवालों ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराया़ चिकित्सकों ने बताया कि उसे ब्रेन हैम्ब्रेज हुआ है

सोमवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी़ इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में जोमैटो के कर्मी रिम्स पहुंचे और कंपनी के खिलाफ हंगामा किया. बाद में बरियातू पुलिस पहुंची और समझा कर मामला शांत कराया़ इधर जानकारी मिलते ही जोमैटो के झारखंड बिहार के एरिया मैनेजर रंजन भी पहुंचे़ उन्होंने जोमैटो की ओर से धीरेंद्र के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया़

क्या लिखा था मैसेज में : कर्मियों ने बताया कि मैसेज में लिखा था कि जोमैटो आप सब की अभी तक के बेहतरीन परफॉरमेंस की सराहना करता है और आपको पिछले 14 महीने 16 दिन तक जुड़े रहने के लिए दिल से धन्यवाद देता है़

आपके सहयोग से हम रांची में जोमैटो को चला पा रहे थे इतने लंबे समय तक साथ देने के लिए जोमैटो अापका हमेशा आभारी रहेगा. आपके फ्यूचर के लिए जोमैटो परिवार आपको शुभकामनाएं देता है़ ऑल द बेस्ट फॉर फ्यूचर. आपकी आनेवाली दीवाली मंगलमय हो़

मैसेज पढ़ने के बाद बिगड़ी तबीयत: जाेमैटो के कर्मियों ने बताया कि मैसेज को पढ़ कर धीरेंद्र को लगा कि उसकी नौकरी चली गयी़ उसके तीन बच्चाें की पढ़ाई का क्या होगा किराया भी बाकी है़ वह इन सब चीजों को कैसे हैंडल कर सकेगा.

इसी सदमे में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी़ इस बात की जानकारी घरवालों को मिली ताे फौरन उसे लेकर रिम्स पहुंचे और भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी मौत की खबर मिलते ही कर्मचारी हंगामा करने लगे. इसकी सूचना मिली तो बरियातू पुलिस रिम्स पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया़ बताया गया कि धीरेंद्र की पत्नी के फर्द बयान के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जोयगा

इधर घटना के बाद जोमैटो के एरिया मैनेजर रंजन पहले रिम्स और बाद में बरियातू थाना पहुंचे़ थाना में उन्होंने पुलिस को बताया कि धीरेंद्र कुमार सिंह के खाते में जोमैटो की ओर से 50 हजार रुपये जमा कर दिये गये है़ं रंजन ने कहा कि आगे क्या करना है इस संबंध में कंपनी से बातचीत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें