26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड स्थापना दिवस आज : मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा, तैयारी पूरी, राजधानी को तीन जोन में बांटा गया

रांची :स्थापना दिवस समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने 51 विशेष दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. बिरसा समाधि स्थल, बिरसा चौक व मोरहाबादी स्थित समारोह स्थल पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम को लेकर राजधानी रांची को तीन जोन व चार सबजोन में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस […]

रांची :स्थापना दिवस समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने 51 विशेष दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. बिरसा समाधि स्थल, बिरसा चौक व मोरहाबादी स्थित समारोह स्थल पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कार्यक्रम को लेकर राजधानी रांची को तीन जोन व चार सबजोन में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जोन-1 का संपूर्ण प्रभार श्रीपति गिरि व संध्या रानी मेहता को दिया गया है.
जोन-2 का प्रभारी उपसमाहर्ता मनोज कुमार व नौशाद आलम तथा जोन-3 का प्रभारी विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी शशिभूषण मेहरा व एटीएस के पुलिस अधीक्षक पी मुरगन को बनाया गया है.
सात जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था
स्थापना दिवस समारोह के दौरान मोरहाबादी स्थित समारोह स्थल के समीप सात पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. स्टेज के पीछे वीवीआइपी के लिए पार्किंग स्थल होगा. ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने बड़ी व छोटी गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है. आर्मी मैदान से सटे राम मंदिर के पास बगैर पास वाले वाहनों की पार्किंग की जायेगी. टीओपी राम दयाल फुटबॉल मैदान के पास छोटे वाहनों की पार्किंग होगी. इसके अलावा फुटबॉल स्टेडियम के पूरब, पश्चिमी, दक्षिण व उत्तर में खाली स्थान में बड़े व छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था होगी.
11 ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे
कार्यक्रम को लेकर 11 ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. एसएसपी आवास के पास व शिबू सोरेन आवास के समक्ष के ड्रॉप गेट से सिर्फ पास धारक छोटे वाहन जा सकेंगे. ट्रॉसफारमर मोड़ के पास ड्रॉप गेट से सिर्फ पास धारक छोटे वाहन जा सकेंगे. पंचम सिंह आवास मोड़ के पास के ड्रॉप गेट से वाहनों को ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने के पार्किंग स्थल पर भेजा जायेगा.
राजकीय अतिथिशाला के समक्ष के ड्रॉप गेट से सिर्फ पास धारक छोटे वाहन मान्या पैलेस की ओर के पार्किंग में जा सकेंगे. शिबू सोरेन आवास कटिंग- मेन रोड पर ड्रॉप गेट होगा. यहां वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. फुटबॉल स्टेडियम के पश्चिमी गोलंबर पर बने ड्रॉप गेट से पास धारक छोटे वाहन बीआइपी पार्किंग तक आ सकेंगे. इसके अलावा फुटबॉल मैदान टीओपी के पास, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास, सिदो-कान्हू मोड़ व एटीआई मोड़ पर भी ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे.
ड्रेस कोड में पहुंचेंगे 1235 चयनित पीजीटी अभ्यर्थी
रांची. स्थापना दिवस समारोह में लगभग 1235 चयनित पीजीटी अभ्यर्थी निर्धारित ड्रेस कोड में पहुंचेंगे. आरडीडीइ अशोक शर्मा व डीइओ रजनीकांत वर्मा ने सभी पीजीटी चयनित अभ्यर्थियों को सुबह आठ बजे तक निर्धारित स्थल पर पहुंच जाने का निर्देश दिया है. पहुंचने के बाद वे अपना पंजीकरण करायेंगे. सभी को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांटेंगे.
पुरुष अभ्यर्थी क्रीम कलर फुलशर्ट, ब्लैक फुलपैंट, मैरून टाई, मैरून स्वेटर या ब्लेजर, पॉकेट नेम प्लेट, ब्लैक शू व डॉ राधाकृष्णन जैसी पिंक कलर की पगड़ी पहन कर आयेंगे. वहीं महिला अभ्यर्थी उपर्युक्त कलर की साड़ी, कुर्ती व मैरून कलर की साड़ी अथवा पायजामा, ब्लैक जूती अथवा सैंडल व पिंक पगड़ी पहन कर आयेंगी. शिक्षक अपने साथ साइलेंट मोड में मोबाइल के अतिरिक्त अन्य कोई और सामग्री नहीं लायेंगे. चयनित अभ्यर्थी के परिवार के सदस्य साथ में आ सकते हैं, लेकिन वे अलग दर्शक दीर्घा में बैठ सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें