31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिरसा जयंती पर बोले बाबूलाल, आज भी अधूरे हैं बिरसा मुंडा के सपने

बुढ़मू के सुदूरवर्ती क्षेत्र छापर में आयोजित समारोह में बोले बाबूलाल बुढ़मू : जो बिरसा अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़ते शहीद हो गये. जिन सपने को साकार करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली, वह आज भी अधूरे हैं. आज झारखंड का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. विकास के नाम पर बड़ी-बड़ी […]

बुढ़मू के सुदूरवर्ती क्षेत्र छापर में आयोजित समारोह में बोले बाबूलाल
बुढ़मू : जो बिरसा अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़ते शहीद हो गये. जिन सपने को साकार करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली, वह आज भी अधूरे हैं.
आज झारखंड का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. विकास के नाम पर बड़ी-बड़ी उपलब्धियां गिनाने वाली वर्तमान सरकार गांवों में आकर देखे, आज भी यहां के संथाली आदिवासी अपने हक-अधिकार की लड़ाई में जद्दोजहद कर रहे हैं. आज भी आजाद भारत के इस झारखंड राज्य में विकास के नाम पर गंदी राजनीति कोई नयी बात नहीं है.
उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही. वे गुरुवार को बुढ़मू के सुदूरवर्ती क्षेत्र छापर में बिरसा मुंडा जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित बिरसा मुंडा जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. छापर पंचायत के अव्वल छात्र-छात्राओं, गांव-समाज में अच्छे कार्य करनेवाली महिलाओं व समाज से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित भी किया.
अध्यक्षता मुखिया बसंत उरांव ने की. संचालन शिवलाल मरांडी व धन्यवाद ज्ञापन बिसुन बेसरा व जगदेव हांसदा ने किया. मौके पर चरकु मुंडा, मोहन गंझू, जगदीश गोड़ाइत, अर्जुन हेंब्रम, बिनोद मांझी, अजय मरांडी, बबलू मुर्मू, धनेश्वर मुंडा, बिरजू सोरेन, मनोज मांझी, अजय सोरेन, संजय सोरेन, महादेव मुर्मू, मित्रा उरांव के अलावे समिति के सदस्य उपस्थित थे.
कांके : अबुआ दिशुम-अबुआ राज का सपना अधूरा
कांके : बिरसा सांस्कृतिक संरक्षण समिति के तत्वावधान में पारगढ़ा होचर रिंग रोड में बिरसा जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि झामुमो नेता निरंजन कालिंदी ने कहा कि भगवान बिरसा का सपना अबुआ दिशुम अबुआ राज आज भी अधूरा है. आदिवासियों के सपने को तार-तार किया जा रहा है.
कार्यक्रम में दर्जनों गांवों के खोड़हा पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. समिति द्वारा जयंती के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा, समिति के अध्यक्ष पंचम लोहरा व कमलेश राम ने भी संबोधित किया. अतिथियों ने खोड़हा मंडलियों व खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर सत्येंद्र नारायण मुंडा, रवि लोहरा, नरेश पहान, गंगा मुंडा, छेदी मुंडा, कैलाश उरांव, जयपाल पहान सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें