23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शांतिपूर्ण मतदान में लोगों ने निभायी भागीदारी

नामकुम, सामलौंग, लोवाडीह व कांटाटोली इलाके में नगर निकाय चुनाव में वोट डालने को लेकर लोग उत्साहित दिखे. वार्ड संख्या 47 (नामकुम), 12 (सामलौंग व लोवाडीह),17 (कांटाटोली रिफ्यूजी कॉलोनी व आसपास) तथा वार्ड संख्या 11 (कांटाटोली) में दिन के 10 से एक बजे तक लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक […]

नामकुम, सामलौंग, लोवाडीह व कांटाटोली इलाके में नगर निकाय चुनाव में वोट डालने को लेकर लोग उत्साहित दिखे. वार्ड संख्या 47 (नामकुम), 12 (सामलौंग व लोवाडीह),17 (कांटाटोली रिफ्यूजी कॉलोनी व आसपास) तथा वार्ड संख्या 11 (कांटाटोली) में दिन के 10 से एक बजे तक लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक वोट देने निकले थे. इन बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा़
इधर, हंसराज वाधवा सहित अन्य बूथों पर सुबह सात बजे से 10 बजे तक मतदाताअों की भीड़ अधिक थी. हंसराज वाधवा, नामकुम के बूथ पर करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग बिरसा मुंडा व उनकी पत्नी तेतरी देवी भी वोट देने पहुंचे थे. बिरसा ने कहा कि जमीन-उमीन बचे कर चाही, सेले वोट देली. इसी बूथ पर अपने बच्चे को बेतरा कर वोट देने आयी मेरी जसिंता तिर्की ने कहा कि साफ-सफाई सहित सड़क, बिजली व पानी की बेहतर उपलब्धि के लिए वह वोट देने आये हैं
वार्ड संख्या-12 के निर्मला स्कूल वाले बूथ के बाहर भाजपाविधायक राम कुमार पाहन तथा झामुमो नेता अंतु तिर्की भी दिखायी दिये. वार्ड संख्या -17 की वोटर शांति देवी ने कहा कि उसे विधवा पेंशन मिलना चाहिए. इधर, वार्ड संख्या-11 के कांटाटोली इग्नू सेंटर बूथ के बाहर दो महिलाएं वोट देकर एक मकान की अोट में बैठी थीं. उन्होंने बात करने पर तपाक से एक प्रत्याशी का नाम लेकर बोली कि उसको वोट दीजियेगा.
इधर, इसी बूथ पर एक महिला ने टोपी पहने एक शख्स पर हाथ चला दिया. पता चला कि वह खुद वार्ड पार्षद प्रत्याशी, जबकि वह व्यक्ति उसे बेल्ट छाप पर वोट देने को कह रहा था. इसी बात पर वह बिदक गयी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें