30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोकसभा चुनाव : करोड़पति हैं शिबू व गिलुवा सहित एनडीए व यूपीए के प्रमुख प्रत्याशी, जानें

रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन करनेवाले सभी प्रमुख प्रत्याशी करोड़पति हैं. तीसरे चरण में गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम (एसटी) सीट में मतदान होना है. तीसरे चरणवाली सिंहभूम (एसटी) सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह से आजसू के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश […]

रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन करनेवाले सभी प्रमुख प्रत्याशी करोड़पति हैं. तीसरे चरण में गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम (एसटी) सीट में मतदान होना है. तीसरे चरणवाली सिंहभूम (एसटी) सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह से आजसू के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी व जमशेदपुर से झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन ने नामांकन किया. राज्य के अंतिम चरण के चुनाव के लिए दुमका संसदीय सीट से झामुमो के प्रत्याशी के रूप में शिबू सोरेन ने परचा भरा.
शिबू सोरेन के पास 7.24 करोड़ रुपये की संपत्ति
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने सोमवार को दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में कुल 7.24 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का उल्लेख किया है. उनकी पत्नी के पास उनसे ज्यादा संपत्ति है. 2013-14 में शिबू सोरेन की आमदनी कुछ भी नहीं थी.
लेकिन उस वक्त उनकी पत्नी की सालाना आमदनी 15.06 लाख रुपये थी. वर्ष 2017-18 में शिबू सोरेन की सालाना आमदनी शून्य से बढ़ कर 7.05 लाख रुपये हो गयी. हालांकि उनकी पत्नी की आमदनी 2017-18 में घट कर 3.05 लाख रुपये हो गयी. शिबू सोरेन द्वारा दायर आयकर रिटर्न में इस बात का उल्लेख किया गया है. शिबू सोरेन के पास कुल 3.10 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
इसमें से 1.56 करोड़ रुपये की चल और 1.54 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वह 10वीं पास हैं. उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला नहीं है. शिबू सोरेन की पत्नी के पास कुल 3.38 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें से 71.60 लाख रुपये की चल और 2.66 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा शिबू सोरेन के पास हिंदू अन डिवाइडेड फैमिली (एचयूएफ) के 75 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
गिलुवा के पास कुल 1.94 करोड़ की संपत्ति
रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने सोमवार को सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन किया. उनके पास कुल 1.94 करोड़ रुपये की संपत्ति है. शपथ पत्र में दिये गये ब्योरे के अनुसार उनकी पत्नी के पास उनसे ज्यादा संपत्ति है.
गिलुवा ने शपथ पत्र में अपनी और अपनी पत्नी की आमदनी पिछले पांच साल के दौरान करीब दोगुना होने का उल्लेख किया है. 2014-15 में श्री गिलुवा की आमदनी 2.59 लाख थी, जो 2018-19 में बढ़ कर 5.36 लाख रुपये सालाना हो गयी. 2014-15 में उनकी पत्नी की सालाना आमदनी 2.10 लाख थी. 2018-19 में यह बढ़ कर 4.33 लाख रुपये सालाना हो गयी.
नामांकन के समय दायर शपथ पत्र में वर्णित तथ्यों के हिसाब के उनके पास कुल 90.92 लाख रुपये की संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी के पास 1.01 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पत्नी के पास 19.40 लाख रुपये की चल और 82.28 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. श्री गिलुवा के पास 62.42 लाख रुपये की चल और 28.50 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वह इंटर पास हैं. उनके खिलाफ तीन आपराधिक मामले हैं.
चंद्रप्रकाश चौधरी के पास 1.34 करोड़ की संपत्ति, दो आपराधिक मामले भी
रांची : एनडीए समर्थित उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी ने गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सोमवार को नामांकन किया. पिछले पांच साल के दौरान उनकी आमदनी में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है. इस बात का उल्लेख उन्होंने अपने शपथ पत्र में किया है. उनकी पत्नी स्कूल में टीचर है. श्री चौधरी द्वारा 2013-14 में दायर आयकर रिटर्न में अपनी सालाना आमदनी 5.67 लाख होने का उल्लेख किया था. 2017-18 में उन्होंने अपनी आमदनी 21.33 लाख रुपये बतायी है.
2013-14 में उनकी पत्नी की आमदनी 6.27 लाख थी, जो 2018-18 में बढ़ कर 8.52 लाख रुपये सालाना हो गयी है. चंद्र प्रकाश चौधरी के पास कुल 69.27 लाख और पत्नी के पास 59.65 लाख रुपये की संपत्ति है. श्री चौधरी के पास 54.36 लाख रुपये की चल और 14.91 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. उनके विरुद्ध दो आपराधिक मामले हैं.
करोड़पति हैं मैट्रिक पास झामुमो के चंपई सोरेन
जमशेदपुर : झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन के पास कुल 1,31,18,913 रुपये की संपत्ति है. वहीं, उनकी व्यवसायी पत्नी के पास 93,84,641 रुपये (चल-अचल) संपत्ति है. उनके खिलाफ गम्हरिया थाना में विस्फोटक अधिनियम का मामला (झारखंड आंदोलन के दौरान रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला) विचाराधीन है, मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. श्री सोरेन के पास 70,000 रुपये नकद है, जबकि उनकी पत्नी के पास 40,000 रुपये है.
उनकी कुल चल संपत्ति 82,24,413 रुपये व पत्नी के नाम 89,42,641 रुपये की संपत्ति है. सोरेन के पास 48,94,500 रुपये कीमत की अचल संपत्ति है. पत्नी के नाम 4,42,000 रुपये की अचल संपत्ति है. उन पर 27,54,963 रुपये का और पत्नी पर 48,95,096 रुपये का लोन है. आरकेएम हाइस्कूल बिष्टुपुर से उन्होंने 1974 मैट्रिक पास की है. पत्नी व्यवसाय करती हैं, जबकि विधानसभा से मिलने वाला पारिश्रमिक व बैंक इंट्रेस्ट उनकी आय का स्रोत है.
पीएन सिंह के पास 2.72 करोड़ की संपत्ति
रांची : पीएन सिंह ने सोमवार को धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया. उन्होंने अपने शपथ पत्र में पिछले पांच साल के दौरान अपनी आमदनी में 20 गुना वृद्धि होने का उल्लेख किया है.
उन्होंने अपने शपथ पत्र में यह उल्लेख किया है कि 2013-14 के मुकाबले 2017-18 में उनकी आमदनी में 20 गुना बढ़ोतरी हुई. 2013-14 में उन्होंने अपने आयकर रिटर्न में 5.87 लाख रुपये आमदनी का उल्लेख किया है. 2017-18 के लिए दायर आयकर रिटर्न में उन्होंने अपनी आमदनी 1.13 करोड़ होने का उल्लेख किया है.
उनके पास कुल 2.72 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें से पत्नी के पास सिर्फ 9.10 लाख रुपये की चल संपत्ति है. शेष 2.63 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके पास है. इसमें से 64.78 लाख की चल और 1.98 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें