34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड : होली के मद्देनजर यात्रियों की सहूलियत, धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल 24 से रांची-आनंद विहार स्पेशल 17 से

रांची : होली के मद्देनजर यात्रियों की सहूलियत के रेलवे की ओर से कई विषेश ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी के तहत धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन (03327/ 03328) 24 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगी. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 03327 धनबाद-सीतामढ़ी होली स्पेशल 24 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 19.45 […]

रांची : होली के मद्देनजर यात्रियों की सहूलियत के रेलवे की ओर से कई विषेश ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी के तहत धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन (03327/ 03328) 24 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगी.
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 03327 धनबाद-सीतामढ़ी होली स्पेशल 24 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे झाझा, 00.50 बजे क्यूिल होते हुए सुबह 05.20 बजे दरभंगा, 05.55 बजे कमतौल, 06.20 बजे जनकपुर रोड स्टेशन पर रुकते हुए रविवार को 07.05 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03328 सीतामढ़ी-धनबाद होली स्पेशल ट्रेन 25 से 11 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर इसी दिन रात 22.55 बजे धनबाद पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों के अलावे बराकर, चितरंजन, मधुपुर एवं जसीडीह, बछवारा, दलसिंहसराय, बरौनी, समस्तीपुर, लहेरियासराय स्टेशन पर भी रुकेगी. इस ट्रेन में सेकेंड व थर्ड एसी के 01 -01 कोच, स्लीपर क्लास के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 07 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
रांची से आनंद विहार तक कुल चार फेरे लगायेगी स्पेशल ट्रेन
रांची : रांची-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 17 से वाया-बरकाकाना-गोमो चलेगी. ट्रेन संख्या 08617 रांची से प्रति शनिवार को 10 मार्च तक कुल 04 ट्रिप चलेगी. रांची से यह ट्रेन दोपहर 2:05 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 01:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08618 आनंद विहार से प्रति रविवार 18 से 11 मार्च तक चलेगी. वहां से ट्रेन रात 10:50 बजे खुलेगी और दूसरे दिन रात 10:30 बजे रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 14 कोच हैं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें