36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में चौथे चरण के चुनाव में 3 सीटों पर 70.5 प्रतिशत मतदान

रांची : झारखंड में चौथे व अंतिम चरण (भारत निर्वाचन आयोग का सातवां चरण) में 1-राजमहल (एसटी), 2-दुमका (एसटी) और 3-गोड्डा लोकसभा सीट के लिए रविवार 19 मई को मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ. इन तीन सीटों के लिए 70.50 प्रतिशत मतदान हुआ. राजमहल में 70.97 दुमका में 71.10 और गोड्डा में […]

रांची : झारखंड में चौथे व अंतिम चरण (भारत निर्वाचन आयोग का सातवां चरण) में 1-राजमहल (एसटी), 2-दुमका (एसटी) और 3-गोड्डा लोकसभा सीट के लिए रविवार 19 मई को मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ. इन तीन सीटों के लिए 70.50 प्रतिशत मतदान हुआ. राजमहल में 70.97 दुमका में 71.10 और गोड्डा में 69.02 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन तीन सीटों के हुए मतदान को लेकर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली. सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष तरीके से मतदान हुआ. संवाददाता सम्मेलन में विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ अमिताभ कौशल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और आशीष बत्रा, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सह राज्य पुलिस नोडल ऑफिसर मौजूद थे.

91.01 प्रतिशत दिव्‍यांग मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

झारखंड में चौथे चरण में राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट के लिए आज हुए मतदान में 91.01 प्रतिशत दिव्‍यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. श्री खियांग्ते ने बताया कि दिव्‍यांग मतदाताओं की सहूलियत और सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसी का नतीजा रहा कि दिव्‍यांग मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया.

लोकसभा चुनाव 2014 बनाम 2019

लोकसभा क्षेत्र – 2014 – 2019

1-राजमहल – 70.37% – 71.83%

राजमहल – 66.19% – 66.40%

बोरियो – 65.13% – 67.62%

बरहेट – 69.02% – 70.85%

लिट्टीपाड़ा – 74.49% – 75.20%

पाकुड़ – 72.10% – 73.49%

महेशपुर – 76.93% – 79.50%

2-दुमका – 71.80% – 73.16%

शिकारीपाड़ा – 76.28% – 74.10%

नाला – 75.51% – 76.37%

जामताड़ा – 73.10% – 71.11%

दुमका – 68.60% – 70.50%

जामा – 72.90% – 71.52%

सारठ – 66.00% – 75.60%

3-गोड्डा – 66.30% – 68.96%

जरमुंडी – 69.15% – 72.33%

मधुपुर – 68.81% – 72.07%

देवघर – 66.29% – 69.16%

पौडेया हाट – 66.06% – 69.41%

गोड्डा – 64.68% – 66.41%

महगामा – 63.46% – 64.89%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें