33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

यूपीए में नये समीकरण का बन रहा प्लॉट, हेमंत से मिले बाबूलाल-प्रदीप, अब कांग्रेस पर बढ़ेगा दबाव

प्रतिपक्ष के नेता के आवास पर हुई दो घंटे बात रांची : यूपीए के अंदर गठबंधन को लेकर सरगर्मी तेज है़ यूपीए में नये समीकरण का प्लॉट तैयार हो रहा है़ झामुमो और झाविमो के बीच नजदीकियां बढ़ रही है़ं झाविमो की ओर से पहल की गयी है़ गुरुवार की देर शाम झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल […]

प्रतिपक्ष के नेता के आवास पर हुई दो घंटे बात
रांची : यूपीए के अंदर गठबंधन को लेकर सरगर्मी तेज है़ यूपीए में नये समीकरण का प्लॉट तैयार हो रहा है़ झामुमो और झाविमो के बीच नजदीकियां बढ़ रही है़ं झाविमो की ओर से पहल की गयी है़ गुरुवार की देर शाम झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव झामुमो नेता हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे़ दोनों ही दलों के नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई़ मिली सूचना के अनुसार दोनों ही दलों ने एक साथ लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उतरने की संभावनाओं पर चर्चा की़
सूत्रों ने बताया कि बैठक में कहा गया कि वर्तमान राजनीतिक हालात में दोनों दल साथ आ जाते हैं, तो मजबूत विकल्प तैयार हो सकता है़ नेताओं ने लोकसभा की एक-एक सीट की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की़ झाविमो अध्यक्ष का कहना था कि यूपीए में जल्द से जल्द गठबंधन का खाका तैयार होना चाहिए़
इसमें समान विचारधारा वाले ज्यादा से ज्यादा दलों को शामिल किया जाना चाहिए़ हिस्सेदारी में व्यापक हित में समझौता भी किया जाना चाहिए़ भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कारगर और व्यावहारिक गठबंधन तैयार होना चाहिए़ मिली जानकारी के अनुसार झामुमो नेता श्री सोरेन भी इस पक्ष में थे कि छोटे-बड़े सभी दलों को साथ लेकर चला जाये़ इधर झाविमो और झामुमो के बीच की नजदीकियों के बाद कांग्रेस खेमा में भी दबाव बढ़ेगा़ हालांकि अब तक झाविमो और झामुमो के बीच गठबंधन का कोई स्वरूप तय नहीं हुआ है और इन दोनों दलों के लिए कांग्रेस से अलग हट कर राह पकड़ना अासान नहीं होगा़
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें