23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड विधानसभा चुनाव पांचवां चरण : करोड़पति उम्मीदवारों में डॉक्टर, वकील के साथ ही हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपी भी

शकील अख्तर 37 करोड़पति उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में आजमा रहे किस्मत रांची : पांचवें चरण की चुनावी जंग में कुल 37 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में साक्षर, डॉक्टर और वकील के अलावा भ्रष्टाचार व हाॅर्स ट्रेडिंग के आरोपी भी शामिल हैं. इन करोड़पतियों में सबसे ज्यादा अमीर वीरेंद्र प्रधान […]

शकील अख्तर
37 करोड़पति उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में आजमा रहे किस्मत
रांची : पांचवें चरण की चुनावी जंग में कुल 37 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में साक्षर, डॉक्टर और वकील के अलावा भ्रष्टाचार व हाॅर्स ट्रेडिंग के आरोपी भी शामिल हैं. इन करोड़पतियों में सबसे ज्यादा अमीर वीरेंद्र प्रधान आठवीं पास हैं. अमीरी के मामले में पाकुड़ से आजसू पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर दूसरे नंबर पर हैं.
चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र के अनुसार पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे करोड़पति उम्मीदवारों में दो के पास पीएचडी और तीन के पास पीजी की डिग्री है. जामा से आजसू प्रत्याशी स्टेफी तेरेसा मुर्मू ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से कंप्रेटिव रिलीजन में पीएचडी की उपाधि हासिल की है. इसके अलावा करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में तीन डॉक्टर, एक एलएलबी, दो डिप्लोमाधारी, छह ग्रेजुएट, 10 इंटर और पांच मैट्रिक पास है. वहीं, एक साहित्य भूषण, एक साक्षर, एक आठवीं पास और तीन नॉन मैट्रिक भी हैं.
जरमुंडी व राजमहल में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार : पांचवें चरण की 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में सर्वाधिक करोड़पति उम्मीदवार जरमुंडी व राजमहल विधानसभा सीट पर हैं.
इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों से पांच-पांच करोड़पति उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र प्रधान के पास सबसे ज्यादा दौलत 37.54 करोड़ है. इन पर भ्रष्टाचार निवारण और अवैध पत्थर ढुलाई से संबंधित मामले दर्ज हैं.
अमीरी के मामले में दूसरे नंबर पर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी अकील अख्तर का नाम है. इस प्रत्याशी के पास 36.52 करोड़ की संपत्ति और पीजी की डिग्री है. इन पर कोई मामला दर्ज नहीं है. जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार संजय आनंद झा अमीरी के मामले में तीसरे नंबर पर है. इंटर पास संजय आनंद के पास 33.97 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
पीएचडी, डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जैसे उम्मीदवारों की संपत्ति एक से आठ करोड़ के बीच सिमट कर रह गयी है. करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में कई ऐसे हैं जिनके खिलाफ सीबीआइ और निगरानी में मामला दर्ज हैं. संयोग से तीनों ही झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जामा से जेएमएम प्रत्याशी सीता मुर्मू(सीता सोरेन) के खिलाफ हाॅर्स ट्रेडिंग के आरोप में सीबीआइ द्वारा आरोप पत्र दायर किया चुका है.
सीबीआइ ने इस प्रत्याशी पर राज्यसभा चुनाव 2012 में एक करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. फिलहाल, वह इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रही हैं. शिकारीपाड़ा से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन पर भ्रष्टाचार के आरोप में निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज है. कृषि मंत्री के रूप में कार्य करने के दौरान इनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था. सारठ से जेएमएम की प्रत्याशी परिमल सिंह के खिलाफ धनबाद सीबीआइ में प्राथमिकी दर्ज है. इस प्रत्याशी पर सड़क निर्माण में गड़बड़ी करने के आरोप में सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की थी.
37.54 करोड़ संपत्ति है जरमुंडी से लोजपा प्रत्याशी वीरेंद्र प्रधान (आठवीं पास) की, दो मामले भी दर्ज
शिक्षा व उम्मीदवार
पीएचडी 02
एमबीए 01
डॉक्टर 03
एलएलबी 01
पीजी 03
स्नातक 06
इंटर 10
मैट्रिक 05
डिप्लोमा इंजनीयरिंग 02
नॉन मैट्रिक व साक्षर 03
दलवार करोड़पति
झामुमो 10
भाजपा 06
झाविमो 04
कांग्रेस 03
बसपा 03
आजसू 03
लोजपा 02
राजद 01
जदयू 01
एआइएम आइएम 01
रिपब्लिक पार्टी 01
पीपुल्स पार्टी 01
निर्दलीय 01
पांचवें चरण के करोड़पति उम्मीदवारों का ब्योरा
नाम क्षेत्र उम्र दल अपराध संपत्ति शिक्षा
आलमगीर आलम पाकुड़ 69 कांग्रेस 00 6.92 करोड़ स्नातक
अकील अख्तर पाकुड़ 54 आजसू 00 36.52 करोड़ पीजी
स्टीफन मरांडी महेशपुर 66 झामुमो 00 4.05 करोड़ पीजी
नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा 71 झामुमो 02 1.96 करोड़ स्नातक
हेमंत सोरेन दुमका 42 झामुमो 02 29.69 करोड़ इंटर
लुईस मरांडी दुमका 54 भाजपा 00 9.06 करोड़ पीएचडी
उदय शंकर सिंह सारठ 64 झाविमो 00 7.01 करोड़ मैट्रिक
परिमल कुमार सिंह सारठ 51 झामुमो 03 5.39 करोड़ स्नातक
मुमतज अंसारी सारठ 36 एआइएम 00 2.30 करोड़ नॉन मैट्रिक
आइएम
रणधीर कुमार सिंह सारठ 45 भाजपा 03 5.05 करोड़ मैट्रिक
अशोक कुमार पोड़ेयाहाट 48 झामुमो 00 1.65 करोड़ डिप्लोमा माइनिंग
नाम क्षेत्र उम्र दल अपराध संपत्ति शिक्षा
प्रदीप यादव पोड़ेयाहाट 53 झाविमो 03 1.39 करोड़ स्नातक
अमित कुमार मंडल गोड्डा 34 भाजपा 00 7.57करोड़ बीटेक, एमबीए
रवींद्र महतो गोड्डा 44 जदयू 03 4.04 करोड़ मैट्रिक
संजय प्रसाद यादव गोड्डा 46 राजद 15 14.59 करोड़ साहित्य भूषण
दीपिका पांडेय सिंह महगामा 44 कांग्रेस 02 4.80 करोड़ स्नातक
अशोक कुमार महगामा 54 भाजपा 02 2.59 करोड़ इंटर
सीता मुर्मू जामा 44 झामुमो 03 4.23 करोड़ इंटर
स्टेफी तेरेसा मुर्मू जामा 39 आजसू 00 3.19 करोड़ पीएचडी
संजय आनंद झा जरमुंडी 48 बसपा 07 33.97 करोड़ इंटर
विरेंद्र प्रधान जरमुंडी 60 लोजपा 02 37.54 करोड़ आठवां पास
देवेंद्र कुंवर जरमुंडी 68 भाजपा 00 2.59 करोड़ मैट्रिक
सीताराम पाठक जरमुंडी 50 निर्दलीय 03 3.65 करोड़ इंटर
पांचवें चरण के करोड़पति उम्मीदवारों का ब्योरा
नाम क्षेत्र उम्र दल अपराध संपत्ति शिक्षा
संजय कुमार जरमुंडी 55 झाविमो 01 4.02 करोड़ एमबीबीएस
जयंत बनर्जी नाला 444 लोजपा 01 2.39 करोड़ डिप्लोमा इन
कंप्यूटर साइंस
आरिफ अंसारी जामताड़ा 37 बसपा 00 1.85 करोड़ इंटर
बीरेंद्र मंडल जामताड़ा 44 भाजपा 06 2.52 करोड़ इंटर
इरफान अंसारी जामताड़ा 44 कांग्रेस 05 2.64 करोड़ एमडी
रामेश्वर मंडल राजमहल 62 पीपुल्स पार्टी 01 1.13 करोड़ स्नातक
किताबुद्दीन शेख राजमहल 36 झामुमो 00 2.25 करोड़ इंटर
ताजुद्दीन राजमहल 46 आजसू 00 6.66 करोड़ इंटर
भगवान यादव राजमहल 64 रिपब्लिकन 00 1.44 करोड़ डॉक्टर
प्रदीप कुमार सिंह राजमहल 43 बसपा 02 1.14 करोड़ साक्षर
लोबिन हेम्ब्रम बोरिया 68 झामुमो 03 1.22 करोड़ मैट्रिक
बाबू राम मुर्मू बोरियो 67 झाविमो 00 5.01 करोड़ पीजी
हेमंत सोरेन बरहेट 42 झामुमो 02 29.69 करोड़ इंटर
दिनेश विलियम मरांडी लिट्टीपाड़ा 34 झामुमो 00 1.88 करोड़ एलएलबी
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें