24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड विस चुनाव 2019 : दिनेश उरांव और नीलकंठ की साख दावं पर, जानें तोरपा से लेकर कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र का लेखा जोखा

दूसरे चरण में 47.249 लाख वोटर 20 सीटों पर वोट डालेंगे रांची जिले की मांडर व तमाड़ सीट पर 5.36 लाख है मतदाता खूंटी जिले की खंूटी व तोरपा सीट पर 3.91 लाख मतदाता वोट डालेंगे दूसरे चरण के दक्षिण छोटानागपुर के चार जिलों की सात सीटों पर चुनाव होना है़ इसमें कई दिग्गजों की […]

दूसरे चरण में 47.249 लाख वोटर 20 सीटों पर वोट डालेंगे
रांची जिले की मांडर व तमाड़ सीट पर 5.36 लाख है मतदाता
खूंटी जिले की खंूटी व तोरपा सीट पर 3.91 लाख मतदाता वोट डालेंगे
दूसरे चरण के दक्षिण छोटानागपुर के चार जिलों की सात सीटों पर चुनाव होना है़ इसमें कई दिग्गजों की सीट फंसी है़ स्पीकर दिनेश उरांव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की साख जुड़ी है़ हर सीट पर लड़ाई रोचक है़ भाजपा के सामने महागठबंधन की चुनौती है, तो कई सीटों पर आजसू-झाविमो, झापा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरा दम लगाया है़ हर सीट एक नये कोण की ओर बढ़ रहा है़
तमाड़ विधानसभा
तमाड़ : खिलाड़ी ने पार्टी बदली हवा का रुख भांपना आसान नहीं
पुरुष वोटर 103868
महिला वोटर 102454
कुल प्रत्याशी 17
कुल वोटर 206322
तमाड़ विधानसभा में इस बार चुनावी हवा का रुख भांपना आसान नहीं है़ आजसू से विधायक रहे विकास मुंडा अब झामुमो के प्रत्याशी है़ं आजसू ने इस बार रामदुर्लभ मुंडा को उम्मीदवार बनाया है़
इस सीट मेें खिलाड़ी ने पाला बदला है़ इस चुनाव में एनसीपी प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर यहां से विधायक रहे और मंत्री भी बने़ उनके लोग भी चुनाव में दम लगा रहे है़ं भाजपा की रीता देवी और जेल में बंद नक्सली झापा प्रत्याशी कुंदन पाहन पहली बार चुनाव लड़ रहे है़ं इनकी अपनी जमीन और प्रभाव क्षेत्र है़ं चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार दमखम के साथ है़ं
क्यों हॉट है सीट
नक्सली कुंदन पाहन चुनावी मैदान में, आजसू के विधायक रहे विकास मुंडा अब झामुमो के खिलाड़ी
आजसू ने नया चेहरा रामदुर्लभ मुंडा को मैदान में उतारा है
तोरपाविधानसभा सीट
तोरपा : विधायक हुए बागी, वोटरों की गोलबंदी का भरोसा भाजपा को
पुरुष वोटर 90597
महिला वोटर 90426
कुल प्रत्याशी 08
कुल वोटर 181024
तोरपा से दो बार के विधायक रहे पौलुस सुरीन बागी हो गये है़ं झामुमो ने उनका टिकट काट सुदीप गुड़िया को दे दिया है़ पौलुस निर्दलीय लड़ रहे है़ं भाजपा को अपने वोटरों की गोलबंदी पर भरोसा है़
भाजपा के कोचे मुंडा पिछले विधानसभा चुनाव में वे महज 42 वोट के अंतर से हार गये थे. इस बार उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है़ झामुमो के सुदीप गुड़िया व झापा के प्रत्याशी सुभाष कोनगाड़ी की नजर परंपरागत वोट बैंक पर है़ प्रत्याशी एड़ी-चोटी का पसीना बहा रहे है़ं इधर झाविमो के मार्शल मुंडू सहित अन्य प्रत्याशी भी अपनी जीत निश्वित करने के लिए रात-दिन जुटे है़ं वर्तमान चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं.
क्यों हाॅट है सीट
झामुमो के विधायक पौलुस सुरीन बागी होकर निर्दलीय लड़ रहे
झामुमो ने नया चेहरा दिया, झापा भी खेल बिगाड़ने के लिए मैदान में
खूंटी विधानसभा
खूंटी : नीलकंठ मुंडा की साख व महागठबंधन की चुनौती पर नजर
पुरुष वोटर 103910
महिला वोटर 106103
कुल प्रत्याशी 11
कुल वोटर 210014
खूंटी विधानसभा से चार बार विधायक रहे नीलकंठ सिंह मुंडा की साख का सवाल इस चुनाव में है़ं वह पांचवीं बार के लिए दम लगा रहे है़ं महागठबंधन के उम्मीदवार सुशील कुमार लांग उर्फ सुशील पहान भी घेराबंदी में लगे है़ं
झाविमो उम्मीदवार दयामनी बारला भी अपनी जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. पार्टी स्तर के प्रचार के साथ-साथ खुद भी गांव-गांव घूम रही हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मसीह चरण मुंडा भी बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वर्तमान विधानसभा चुनाव में कुल 11 मैदान में है़ं
क्यों हॉट है यह सीट
चार बार के विधायक रहे मंत्री नीलकंठ की घेराबंदी
गठबंधन के सुशील कुमार पाहन को मिल रहा है कड़िया मुंडा के बेटे का साथ
िनर्दलीय मसीह चरण मुंडा के कारण रोमांच बढ़ा है
मांडर विधानसभा सीट
मांडर : भाजपा ने चेहरा बदला बंधु व सन्नी भी लगा रहे ताकत
कुल वोटर 330482
कुल प्रत्याशी 13
पुरुष वोटर 168302
महिला वोटर 162172
एसटी रिजर्व सीट पर प्रत्याशी अपने पक्ष में वोटरों की गोलबंदी में लगे है़ं इस सीट से दो बार चुनाव जीतने वाले बंधु तिर्की वापसी के लिए जोर लगा रहे है़ं वहीं भाजपा ने अपना चेहरा बदला है़ सीटिंग विधायक गंगोत्री कुजूर का टिकट काट कर देवकुमार धान को उम्मीदवार बनाया है़ कांग्रेस ने यहां नया चेहरा सन्नी टोप्पो को मैदान में उतारा है़ चान्हो से जिला परिषद सदस्य हेमलता उरांव आजसू के टिकट पर लड़ रही है़ं शिवसेना से एतवा लोहरा, एएमआइएम से शिशिर लकड़ा सहित निर्दलीय मैदान में है़ं इस सीट पर मुकाबला रोचक होगा़
क्यों हॉट है यह सीट
सीटिंग विधायक का टिकट कटा, कांग्रेस में रहे देवकुमार धान अब भाजपा के उम्मीदवार
दो बार विधायक रहे बंधु तिर्की वापसी के लिए लगा रहे हैं जोर
सिसई विधानसभा सीट
सिसई : स्पीकर की प्रतिष्ठा दावं पर, दूसरों का जोर रास्ता काटने में
पुरुष वोटर
117726
महिला वोटर
116158
कुल वोटर
233885
कुल प्रत्याशी 10
इस बार के विधानसभा चुनाव में सिसई विधानसभा सीट के मुकाबले पर पूरे राज्य की नजर है़ इस सीट से स्पीकर डॉ दिनेश उरांव की प्रतिष्ठा दावं पर है़ श्री उरांव भाजपा के टिकट पर लगातार दूसरी बार चुनावी जंग का सामना कर रहे है़ं वहीं दूसरे दलों के प्रत्यासी उनका रास्ता काटने के लिए लगे हुए है़ं इस बार झामुमो के जिग्गा सुसारन होरो ने जोर-शोर से जुटे हुए हैं, वहीं झाविमो लोहरमैन उरांव और झारखंड पार्टी की सुनीता तोपनो भी चुनावी लड़ाई को रोचक बना रहे है़ं महागठबंधन के प्रत्याशी जिग्गा सुसारन पारंपरिक वोट को समेटने में लगे है़ं वहीं भाजपा अपने कैडर मतदाताओं के सहारे अपनी पैठ बनाने में लगी है़
क्यों हॉट है यह सीट
स्पीकर दिनेश उरांव को अपनी जमीन बचाने की चुनौती
गठबंधन के प्रत्याशी ने जोर लगाया है़ झापा के उम्मीदवार भी सेंधमारी के लिए तैयार
सिमडेगा विधानसभा
सिमडेगा : चुनावी रंजिश तेज, बने कई कोण परंपरागत वोट बैंक खिसकाने की भी तैयारी
पुरुष वोटर 112074
महिला वोटर 113491
कुल प्रत्याशी 11
कुल वोटर 225565
सिमडेगा विधानसभा में चुनावी रंजिश तेज है़ इस सीट पर कई कोण बन रहे है़ं वोट की सेंधमारी भी तेज है़ परंपरागत वोट बैंक को खिसकाने की जुग्गत है़ भाजपा ने वर्तमान विधायक विमला प्रधान का टिकट काट कर पूर्व विधायक निर्मल बेसरा के पुत्र, श्रद्धानंद बेसरा को टिकट दिया है़ कांग्रेस पार्टी से पहली बार भूषण बाड़ा मैदान में है़ं झापा से पूर्व एडीजी (आइपीएस) रेजी डुंगडुंग पहली बार चुनाव लड़ रहे है़ं पूर्व आइपीएस वीआरएस लेकर कर चुनावी जंग में है़ं इस सीट पर मुकाबला तीखा है़ वोटरों को सब लुभाने में लगे है़ं चुनावी अभियान में अपनी-अपनी ताकत दिखा रहे है़ं वोटरों की खामोशी ने चुनावी जंग का सस्पेंस बरकरार रखा है़
क्यों हॉट है यह सीट
झापा के टिकट से पूर्व आइपीएस अफसर रेजी डुंगडुंग मैदान में हैं, भाजपा ने अपने विधायक विमला प्रधान का टिकट काटा
कांग्रेस ने एकदम नया चेहरा मैदान में उतारा है
कोलेबिरा विधानसभा सीट
कोलेबिरा चल रहा है शह व मात का खेल बाजीगर लगे अपनी-अपनी जमीन बचाने में
पुरुष वोटर 98416
कुल वोटर 196329
महिला वोटर 97913
कुल प्रत्याशी 09
कोलेबिरा विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक विक्सल कोंगाड़ी पूरी ताकत लगा रहे है़ं एनोस एक्का को हत्या के मामले में सजा होने के बाद उन्होंने अपनी बेटी आइरिन एक्का को चुनावी मैदान में उतारा है़ कांग्रेस-झापा का इलाके में परंपरागत वोट है़ इस सीट पर शह-मात खेल चल रहा है़ बाजीगर अपनी-अपनी जमीन बचाने के लिए लगे है़ं भाजपा से पहली बार सुजन जोजो किस्मत आजमा रहे है. पिछले उपचुनाव में राष्ट्रीय सेंगल पार्टी के अनिल कंडुलना ने 23 हजार से ज्यादा वोट लाकर सबको चौंकाया था़ अनिल फिर दम लगा रहे है़ं कोलेबिरा में राजनीति गरम है़
क्यों हॉट है यह सीट
एनोस एक्का की बेटी चुनाव मैदान मेें है, कांग्रेस के विक्सल ने उपचुनाव जीत कर सबको चौंकाया था
फिर से हैं जंग में शामिल, इस सीट पर मुकाबला कई कोण की ओर जाता दिख रहा है
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें