30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : रांची जिले की पांच सीटों के लिए नामांकन आज से, 12 दिसंबर को पड़ेंगे वोट

25 नवंबर तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया, 12 दिसंबर को पड़ेंगे वोट रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 नवंबर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. रांची सहित कांके, खिजरी, हटिया व सिल्ली विधानसभा सीट पर उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन की प्रक्रिया 25 नवंबर तक […]

25 नवंबर तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया, 12 दिसंबर को पड़ेंगे वोट
रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 नवंबर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. रांची सहित कांके, खिजरी, हटिया व सिल्ली विधानसभा सीट पर उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन की प्रक्रिया 25 नवंबर तक चलेगी. 26 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 28 नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है.
12 दिसंबर को मतदान होगा. नामांकन के लिए राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में उम्मीदवार का नाम होना चाहिए. जिस क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया जायेगा, उसके लिए उम्मीदवार के जो प्रस्तावक होंगे, उनका नाम संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में रहना जरूरी है. नामांकन पत्र दाखिल करने के समय निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी के अलावा चार (कुल पांच) व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.
यहां दाखिल किये जायेंगे नामांकन पत्र
अपर समहर्ता (नक्सल) राजेश बरवार को खिजरी विधानसभा, एसडीओ लोकेश मिश्र को रांची सीट, अपर समाहर्ता(विधि व्यवस्था) अखलेश कुमार सिन्हा को हटिया, उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन को कांके व अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं.
13000 मतदानकर्मियों के डाटाबेस का पहला रेंडमाइजेशन संपन्न
रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर 13000 से अधिक मतदानकर्मियों के डाटाबेस का पहला रेंडमाइजेशन शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा किया गया. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने रेंडमाइजेशन किया. मौके पर डीडीसी अनन्य मित्तल, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिपिन बिहारी के साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने उक्त रेंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया.
इससे यह तय किया गया कि कौन-कौन से मतदानकर्मी कार्य करेंगे. उल्लेखनीय है कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के 278 मतदान केंद्र, खिजरी के 413, रांची के 370, हटिया के 495, कांके के 483 व मांडर के 429 मतदान केंद्रों सहित कुल 2771 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव संपन्न कराने के लिए एक मतदान केंद्र पर चार मतदानकर्मियों के हिसाब से 2771 मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों की नियुक्ति की गयी है. साथ ही 20 प्रतिशत मतदानकर्मियों को रिजर्व में रहेंगे.
रांची : चुनाव में गड़बड़ी या आचार संहिता उल्लंघन हो, तो यहां करें शिकायत
रांची : विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका होने या आचार संहिता का उल्लंघन होने पर चुनाव आयोग ने आम जनता से शिकायतें आमंत्रित की हैं. आम लोगों की सुविधा के लिए आयोग ने टोल फ्री नंबर और मोबाइल ऐप जारी किया है. सी-विजिल नाम के मोबाइल एप पर तसवीर के साथ शिकायत दर्ज कराने की सुविधा दी गयी है.
आयोग ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है. इस नंबर पर फोन कर शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंचायी जा सकती है. इन सबके अलावा आयोग ने चुनाव पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है. प्रभात खबर पहले चरण के चुनाव के पर्यवेक्षकों का नाम उनके मोबाइल नंबर के साथ प्रकाशित कर रहा है.
विधानसभा पर्यवेक्षक मोबाइल नंबर
चतरा योगेश कुमार 9305372268
गुमला नाबा गोपाल हीरा 9433436937
बिशुनपुर दीपक मुगलीकार 9421683538
लोहरदगा अजय यादव 7373771777
मनिका यू सागायम 9445522944
लातेहार आर लालवीना 9436960360
पांकी अनुराग वर्मा 9479982030
डालटनगंज बीआर अंबेडकर —-
विश्रामपुर रामप्रताप सिंह जादो 9425191556
छतरपुर महेंद्र बी वारभुवन 9869428832
हुसैनाबाद एम माथिवानान 8056029290
गढ़वा आरबी देशमुख 9821527566
भवनाथपुर उमेश कुमार 9425115700

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें