27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : मांडर विधानसभा सीट के लिए मतदान आज, तैयारी पूरी, बेड़ो में कुल 79,684 मतदाता करेंगे मतदान

बेड़ो : मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो प्रखंड में शनिवार को मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड में कुल मतदाता 79,684 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 41,093, महिला मतदाता 38,591 हैं. पूरे प्रखंड में तीन जोन, 19 सेक्टर, 13 कलस्टर बनाये गये हैं. प्रखंड में14 सामान्य मतदान केंद्र, संवेदनशील 60, अतिसंवेदनशील […]

बेड़ो : मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो प्रखंड में शनिवार को मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड में कुल मतदाता 79,684 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 41,093, महिला मतदाता 38,591 हैं. पूरे प्रखंड में तीन जोन, 19 सेक्टर, 13 कलस्टर बनाये गये हैं. प्रखंड में14 सामान्य मतदान केंद्र, संवेदनशील 60, अतिसंवेदनशील 33 बूथ हैं. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 107 है. जिसमें छह आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
वहीं 39 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए कैमरा लगाये गये हैं. आदर्श मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए धूप से बचने के लिए टेंट, बैठने के लिए कुर्सी, कार्पेट बिछाया गया. पेयजल व चाय पिलाने की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं मतदान करने आये मतदाताओं को फूल देकर स्वागत किया जायेगा. साथ ही मतदाता सेल्फी स्टैंड बनाया गया है. इधर डीएसपी संजय कुमार, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, अमृता खाखा, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज, बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने मतदान केंद्रों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया. वहीं संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर पारामिलिट्री फोर्स तैनात किये गये हैं. वहीं सामान्य बूथों पर भी जिला पुलिस बल तैनात रहेंगे. आदर्श बूथ पर पहला मतदान करनेवाले मतदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
मांडर : 112 बूथ पर डाले जायेंगे वोट: मांडर. मांडर प्रखंड के 112 बूथ पर वोट डाले जायेंगे. यहां 10 सेक्टर व कलस्टर बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों से आनेवाली शिकायतों के शीघ्र निष्पादन के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. साथ ही चलंत दल का भी गठन किया गया है.
प्रखंड में इस बार 746 दिव्यांग मतदाता भी मतदान करेंगे. इनके लिए बूथ में विशेष व्यवस्था की गयी है. साथ ही वहां उनकी सहायता के लिए मतदाता मित्र भी तैनात रहेंगे. शुक्रवार को देर शाम प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, बीडीओ अमित भगत व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने सभी कलस्टर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.
चान्हो. प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 72,260 हैं. 15 कलस्टर बनाये गये हैं. वहीं मतदान केंद्रों की संख्या 96 है. जिसमें आठ आदर्श मतदान केंद्र हैं. 17 मतदान केंद्रों को सामान्य, 22 को संवेदनशील व 57 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं. साथ ही प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक कलस्टर पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
इटकी के 49 बूथों पर मतदान आज
इटकी. मांडर विधानसभा क्षेत्र के इटकी प्रखंड के 49 बूथों में सात दिसंबर को प्रातः सात बजे से मतदान कार्य शुरू होगा. मतदाता अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी शुक्रवार को संबंधित कलस्टर भवनों तक पहुंच गये हैं. इन्हें सुबह में संबंधित बूथों तक पहुंचाया जायेगा.
मतदान कर्मियों के लिए इस बार कलस्टरों में बिजली- पानी व मोबाइल फोन चार्जिंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. चिकित्सा कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंड में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेंगे. इधर मतदान को लेकर जिले के उपायुक्त के निर्देश पर सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अलावा सभी स्कूलों में सात दिसंबर को अवकाश की घोषणा की गयी है.
लापुंग में कुल 47, 511 मतदाता करेंगे मतदान
लापुंग : लापुंग क्षेत्र के कुल 47, 511 मतदाता शनिवार को मतदान करेंगे. जिसमें 23,606 महिला व 23,905 पुरुष मतदाता शामिल हैं. लापुंग में चार आदर्श मतदानकेंद्र बनाये गये हैं. 10 सामान्य, 33 संवेदनशील एवंं 22 अति संवेदनशील मतदानकेंद्र हैं. सभी मतदानकेंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें