36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ह्यूमन ट्रैफिकिंग ममला : 1467 लोगों में से 187 अब भी लापता, लंबित हैं 193 मामले

2015 से 2019 के अंत तक 736 केस दर्ज किये गये रांची : राज्य में ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर रोक लगाने के लिए सरकार से लेकर पुलिस मुख्यालय तक गंभीर है. कारण है कि राज्य से मानव तस्करी के शिकार 187 लोग अभी तक लापता हैं. वहीं, दूसरी ओर 193 केस भी पुलिस के पास अनुसंधान […]

2015 से 2019 के अंत तक 736 केस दर्ज किये गये
रांची : राज्य में ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर रोक लगाने के लिए सरकार से लेकर पुलिस मुख्यालय तक गंभीर है. कारण है कि राज्य से मानव तस्करी के शिकार 187 लोग अभी तक लापता हैं. वहीं, दूसरी ओर 193 केस भी पुलिस के पास अनुसंधान के लिए लंबित है. इस बात की पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में मानव तस्करों को लेकर दर्ज केस के आंकड़ों से तैयार रिपोर्ट से भी होती है.
गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न थाना में वर्ष 2015 से लेकर 2019 के अंत तक 736 केस दर्ज किये गये. जिसमें पुलिस ने 440 केस में आरोप पत्र समर्पित किया. इसके अलावा 108 केस में फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में समर्पित की गयी. जबकि वर्ष 2019 के अंत में 193 केस अनुसंधान के लंबित रह गये. इन केसों में 1467 लोग तस्करी के शिकार हुए थे, जिसमें 495 पुरुष और 788 महिलाओं को पुलिस ने बरामद किया. इस तरह कुल बरामदगी की संख्या 1280 रही.
जबकि तस्करी के शिकार 187 लोग बरामद नहीं किये जा सके. आंकड़ों से इस बात की भी पुष्टि होती है कि गुमला जिला में मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले दर्ज किये गये. तस्करी के मामले में यह जिला राज्य में अव्वल रहा. यहां कुल 207 केस दर्ज किये गये थे, जिसमें 294 लोग तस्करी के शिकार हुए. इनमें से पुलिस ने 227 लोगों को बरामद किया. पुलिस ने 106 केस में न्यायालय में चार्जशीट दायर किया. 50 केस में फाइनल रिपोर्ट सौंपी गयी, जबकि 50 केस अनुसंधान के लिए लंबित रह गये थे.
जिला दर्ज केस शिकार बरामद चार्जशीट लंबित
रांची 54 76 68 28 15
लोहरदगा 40 69 44 23 06
गुमला 207 294ं 227 106 50
सिमडेगा 114 129 140 90 18
खूंटी 59 146 118 30 28
चाईबासा 43 129 112 34 11
सरायकेला 04 08 06 03 02
जमशेदपुर 12 25 25 07 02
पलामू 09 25 25 06 01
गढ़वा 07 09 06 02 05
लातेहार 39 85 72 29 10
हजारीबाग 06 06 10 05 00
कोडरमा 00 00 00 00 00
जिला दर्ज केस शिकार बरामद चार्जशीट लंबित
गिरिडीह 15 31 30 10 03
चतरा 12 38 37 11 01
रामगढ़ 06 06 06 04 01
बोकारो 03 05 05 02 03
धनबाद 09 10 01 02 03
दुमका 09 09 09 00 08
गोड्डा 09 21 20 06 01
साहेबगंज 42 128 101 17 15
पाकुड़ 22 69 69 13 08
देवघर 01 01 01 01 00
जामताड़ा 00 00 00 00 00
रेल धनबाद 03 15 15 02 00
रेल जमशेदपुर 11 133 133 09 02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें