34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : 1100 करोड़ की भवन निर्माण योजनाओं की मिलेगी सौगात, छह दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र का उदघाटन

रांची : झारखंड के 19वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 15 नवंबर को मोरहाबादी स्थित मैदान में होगा. इसमें राज्य की जनता को 1100 करोड़ रुपये के भवन निर्माण योजनाओं की सौगात मिलेगी. इन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा. साथ ही राज्य के ओडीएफ होने की घोषणा की जायेगी. इस संबंध में तैयार […]

रांची : झारखंड के 19वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 15 नवंबर को मोरहाबादी स्थित मैदान में होगा. इसमें राज्य की जनता को 1100 करोड़ रुपये के भवन निर्माण योजनाओं की सौगात मिलेगी. इन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा. साथ ही राज्य के ओडीएफ होने की घोषणा की जायेगी. इस संबंध में तैयार कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जायेगा.
समारोह में राज्य के तीन जिला लोहरदगा, हजारीबाग व देवघर के पूर्ण रूप से विद्युतीकृत जिला घोषित किया जायेगा. इसके अलावा दिसंबर 2018 तक राज्य में शत प्रतिशत विद्युतीकरण के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर ऑडियो विजुअल क्लिप का प्रदर्शन किया जायेगा. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के तहत 713 नव चयनित राजस्व कर्मचारी एवं अमीन के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत प्लस टू विद्यालय के 1,365 नव चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बंटेगा.
वाणिज्य कर विभाग के तहत सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नव चयनित 20 अफसरों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. झारखंड कौशल विकास मिशन के तहत छह दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का उद्घाटन होगा. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 व्यक्तियों/संस्थाओं/गैर सरकार संगठनों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. जेएसएलपीएस के तहत सखी मंडलों/लाभुकों के बीच 100 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का वितरण किया जायेगा. बैंकों द्वारा मुद्रा एवं अन्य योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच ऋण/परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा.
समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मौके पर मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, राज पलिवार, नीरा यादव, अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
सुरेश वाडेकर व कविता कृष्णमूर्ति बांधेंगे समा
स्थापना दिवस पर शाम में छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें गायक सुरेश वाडेकर व कविता कृष्णमूर्ति समा बांधेंगे. तीन घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकार मुकुंद नायक अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.
भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अंतर्गत शिलान्यास होने वाली योजनाअों की सूची
कृषि, सहकारिता व पशुपालन विभाग
पॉल्ट्री फार्म, गुमला का निर्माण कार्य
गुमला, चतरा, पेटरवार, हुसैनाबाद, पटमदा, होटवार व लोहरदगा में 5000 एमटी क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज
वन एवं पर्यावरण विभाग
लातेहार में इको टूरिज्म-पलामू टाइगर प्रोजेक्ट फेज दो के आधारभूत संरचना व सुविधाअों का काम
स्वास्थ्य विभाग
सदर अस्पताल हजारीबाग का उत्क्रमण कार्य
डुमरी, गुमला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र | पेज 13 भी देखें
भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अंतर्गत शिलान्यास होने वाली योजनाअों की सूची
उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग
बहुद्देशीय परीक्षा भवन, गिरिडीह, रामगढ़, एलबीएसएन जमशेदपुर कॉलेज का निर्माण कार्य
डिग्री कॉलेज, डुमरी, पीरटांड़, घाघरा, हुसैनाबाद, खिजरी, कोलेबिरा का निर्माण कार्य
नीलांबर-पीताबंर विवि, डालटनगंज का निर्माण कार्य
मॉडल कॉलेज पीपीके बुंडू, पाकुड़, दुमका का निर्माण कार्य
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
रजरप्पा मंदिर का विकास कार्य
कल्याण विभाग
200 शय्या वाले को-एड स्कूल, दुमका का निर्माण कार्य
भवन निर्माण विभाग
गोड्डा व गिरिडीह में समाहरणालय भवन निर्माण
रामगढ़ में एसडीअो आवास का निर्माण कार्य
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें