29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, बन्ना लाल गुप्ता और बादल बन सकते हैं कांग्रेस कोटे से मंत्री

रांची : हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का आज शाम चार बजे विस्तार होगा. मुख्यमंत्री ने सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन से समय मांगा था और उन्हें राजभवन से 28 जनवरी को दिन के चार बजे का समय मिला है. राजभवन के बिरसा मंडप में मंगलवार को कुल सात मंत्री शपथ लेंगे. संभावित […]

रांची : हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का आज शाम चार बजे विस्तार होगा. मुख्यमंत्री ने सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन से समय मांगा था और उन्हें राजभवन से 28 जनवरी को दिन के चार बजे का समय मिला है. राजभवन के बिरसा मंडप में मंगलवार को कुल सात मंत्री शपथ लेंगे. संभावित मंत्रियों के नाम राजभवन भेजे जा चुके हैं, जिनमें कांग्रेस से बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख, जेएमएम से जोबा मांझी और चंपई सोरेन का नाम प्रमुख है. राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है.

कांग्रेस के दो ही मंत्री ले सकते हैं शपथ : देर शाम तक राजभवन में मंत्रियों की सूची नहीं भेजी गयी थी. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के दो मंत्री शपथ लेंगे. झामुमो से छह मंत्री शपथ ले सकते हैं. हालांकि देर रात तक इस बात की चर्चा चल रही थी कि झामुमो एक मंत्री पद रिक्त रखे. ऐसी स्थिति में तब कुल सात मंत्री ही शपथ लेंगे. उधर, सोमवार को दिल्ली में देर रात प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को लेकर
कांग्रेस के अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और आरपीएन सिंह बैठक कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका था.
मंगलवार शाम चार बजे राजभवन के बिरसा मंडप में मंत्री पद की लेंगे शपथ
प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक
विभाग बंटवारे पर बन चुकी है सहमति
ये हो सकते हैं संभावित मंत्री
झामुमो से
– मिथिलेश ठाकुर या बैद्यनाथ राम
– मथुरा महतो या जगन्नाथ महतो
– स्टीफन मरांडी
– हाजी हुसैन अंसारी
– चंपई सोरेन
– जोबा मांझी या दीपक बिरुवा
कांग्रेस
– बन्ना गुप्ता
– बादल पत्रलेख
विभागों का पेच कुछ हद तक सुलझा
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस को स्कूली शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अलावा ग्रामीण विकास या नगर विकास विभाग दिये जाने पर सहमति बनी है. शेष विभाग झामुमो के पास रहेगा. मुख्यमंत्री एक विभाग राजद कोटे से मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता को देंगे. कहा जा रहा है कि उन्हें श्रम मंत्री बनाया जा सकता है.
एक माह बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार
हेमंत सोरेन सरकार ने 29 दिसंबर 2019 को शपथ ली थी. उनके साथ कांग्रेस के रामेश्वर उरांव व आलमगीर आलम तथा राजद के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी. अब इसके ठीक एक माह बाद 28 जनवरी को मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है. 24 जनवरी को सरकार ने समय लिया था, पर कुछ तकनीकी कारणों से इसे टाल दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें