34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गीता कोड़ा कांग्रेस में, चाईबासा से होंगी प्रत्याशी, राहुल से मिले हेमंत-मरांडी, सीटों पर सहमति, जानें किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें

महागठबंधन : विपक्षी दल के नेता पहुंचे दिल्ली नयी दिल्ली/रांची : आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. झारखंड में यूपीए खेमा के महागठबंधन को लेकर कवायद तेज हो गयी है. गुरुवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी […]

महागठबंधन : विपक्षी दल के नेता पहुंचे दिल्ली
नयी दिल्ली/रांची : आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. झारखंड में यूपीए खेमा के महागठबंधन को लेकर कवायद तेज हो गयी है.
गुरुवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की़ झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और मासस विधायक अरुप चटर्जी भी मिलने पहुंचे़ यूपीए के नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का खाका लगभग तैयार कर लिया है़
ऐसे होगा सीटों का बंटवारा : उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो महागठबंधन में कांग्रेस को सात, झामुमो को चार, झाविमो को दो और राजद को एक सीट मिल सकती है़
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद विपक्ष के नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह-प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के साथ बैठक की़ बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, प्रदीप यादव और अरुप चटर्जी ने कांग्रेस नेताओं के साथ एक-एक सीट पर दलों की स्थिति और संभावनाओं पर चर्चा की़ झामुमो और झाविमो की ओर से दावा पेश किया गया़ बैठक में कांग्रेस नेताओं ने अपनी ओर से फॉर्मूला तैयार कर बात आगे बढ़ायी़
इस पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया़ हालांकि यूपीए की ओर से सीट बंटवारे को लिए कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गयी है़
कांग्रेस सबसे बड़े दल के तौर पर मैदान में होगी : महागठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़े दल के तौर पर मैदान में होगी. हालांकि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर दलों के बीच बातचीत जारी है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी को कोडरमा और गोड्डा, राजद को पलामू, झामुुमो को दुमका, राजमहल, चाईबासा और गिरिडीह मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस हजारीबाग, रांची, खूंटी, लोहरदगा, जमशेदपुर, चतरा और धनबाद सीट पर चुनाव लड़ सकती है.
इधर मासस के अध्यक्ष अरुप चटर्जी और अन्य नेताओं ने प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात कर महागठबंधन को समर्थन देने की बात कही. प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सभी विपक्षी दलों को एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिश कर रही है. इस गठबंधन में वाम दलों को भी शामिल किया जायेगा और मासस नेता अरुप चटर्जी से बात हुई है.
महागठबंधन के अंदर बना गठबंधन : झारखंड में झामुमो प्रमुख विपक्षी पार्टी है. लेकिन महागठबंधन में शामिल दल झाविमो, राजद और वामदल कांग्रेस के नेतृत्व में गोलबंद है. इन दलों को झामुमो से अधिक भरोसा कांग्रेस पर है और सीट बंटवारे को लेकर भी इन दलों की बातचीत कांग्रेस नेतृत्व से ही हो रही है.
कांग्रेस ही झामुमो और अन्य दलों के बीच सीट बंटवारे का फार्मूला तैयार करने में अहम भूमिका निभा रही है. ऐसे में महागठबंधन में सबसे प्रभावी भूमिका में कांग्रेस है और सबसे अधिक सीटों पर उसका दावा मजबूत है. गठबंधन दलों में शामिल दलों के जरिये कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर झामुमो पर दबाव बनाने में सफल रही है.
हमने अपनी बात रख दी है़ अच्छे माहौल में बात हुई है़ हमने कहा है कि जल्द से जल्द महागठबंधन के अंदर सीटों का खाका तैयार कर लिया जाये़ इससे जनता के बीच बेहतर संदेश जायेगा़
– प्रदीप यादव, झाविमो विधायक दल के नेता
सकारात्मक माहौल में बात हुई है़ यूपीए के अंदर सीटों के बंटवारे पर फार्मूला तैयार किया जा रहा है़ इसे अंतिम रूप जल्द ही दिया जायेगा़ सभी दलों ने महागठबंधन को लेकर उत्साह दिखाया है, यह अच्छी पहल रही है़
– डॉ अजय कुमार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
गीता कोड़ा कांग्रेस में, चाईबासा से होंगी प्रत्याशी
गुरुवार को ही बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में जगन्नाथपुर से जय भारत समानता पार्टी की विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा कांग्रेस में शामिल हो गयीं है़ं उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की और महागठबंधन को लेकर बैठक की. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने वर्ष 2014 में जय भारत समानता पार्टी के टिकट पर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था. पिछले साढ़े तीन साल से गीता कोड़ा लगातार एनडीए की बैठक में शामिल हो रही है.
इस दौरान हुए राज्यसभा चुनाव में गीता कोड़ा ने एनडीए प्रत्याशी का समर्थन भी किया. इधर आलमगीर आलम ने बताया कि गीता कोड़ा ने बिना शर्त कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी में एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगी. यह पूछे जाने पर कि क्या जय भारत समानता पार्टी का विलय कांग्रेस में हुआ है? उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
हमारी रणनीति अचूक, हर चुनौती का सामना करेंगे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि राजनीति है़ इसमें हर कोई स्वतंत्र है़ कोई कहीं जा सकता है़ पसंद अपनी-अपनी है़ वह गीता कोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने के बाबत बोल रहे थे़ गिलुवा ने कहा कि भाजपा का संगठन मजबूत है़ भाजपा हर चुनौती का मुकाबला करेगी़ हमारी रणनीति अचूक है, कार्यकर्ता की टीम से विजय हासिल करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें