33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डिजिटल लेन-देन में रुचि दिखा रहे झारखंड के लोग

राजेश कुमार झारखंड में 24.37 लाख लोग कर रहे हैं नेट बैंकिंग का इस्तेमाल रांची : रांची समेत पूरे झारखंड के लोग डिजिटल लेन-देन में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. लोगों का झुकाव इस ओर तेजी से बढ़ा है. यही कारण है कि पिछले एक साल के भीतर झारखंड में नेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या में […]

राजेश कुमार
झारखंड में 24.37 लाख लोग कर रहे हैं नेट बैंकिंग का इस्तेमाल
रांची : रांची समेत पूरे झारखंड के लोग डिजिटल लेन-देन में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. लोगों का झुकाव इस ओर तेजी से बढ़ा है. यही कारण है कि पिछले एक साल के भीतर झारखंड में नेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ है.
एक साल में नेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या में 4.03 लाख की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करनेवालों की संख्या में भी तेजी आयी है. एक साल में 58,940 से अधिक ग्राहकों ने इसे अपनाया. इस बढ़ोतरी के पीछे युवा, कॉरपोरेट घराने और बिजनेसमैन का इस ओर झुकाव होना है.
नेट बैंकिंग का जम कर प्रयोग कर रहे लोग : एसएलबीसी के 31 दिसंबर 2017 के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में नेट बैंकिग का इस्तेमाल करनेवालों की संख्या 20.34 लाख थी.
31 दिसंबर 2018 में यह संख्या बढ़ कर 24.37 लाख हो गयी. नेट बैंकिंग के मामले में सबसे अधिक एसबीआइ आगे हैं. 14,96,934 ग्राहक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. डेबिट कार्ड, एटीएम, रुपे कार्ड का प्रयोग करने वालों की संख्या में जबदस्त वृद्धि हुई है. इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.54 करोड़ से बढ़ कर 2.12 करोड़ हो गया.
क्रेडिट कार्ड के मामले में एसबीआइ आगे : राज्य में क्रेडिट कार्ड अपनाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसंबर 2017 तक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 3.54 लाख थी, जो 31 दिसंबर 2018 तक बढ़ कर 4.12 लाख हो गयी. क्रेडिट कार्ड के मामले में भी एसबीआइ पहले स्थान पर है. 3,16,202 लोग एसबीआइ के क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं. दूसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक (66,794) और तीसरे स्थान पर बीओआइ (12,224) है.
युवाओं में तेजी से बढ़ा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का ट्रेंड : बैंक के वरीय अधिकारियों के अनुसार, युवाओं के बीच क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. इसमें 25 साल से अधिक के युवा शामिल हैं. व्यापारिक लेन-देन में नेट बैंकिंग का अधिक प्रयोग हो रहा है. बड़ी आसानी से बड़ी-बड़ी राशि घर या ऑफिस से खाते में ट्रांसफर हो रहे हैं.
31 दिसंबर 2018 तक नेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या
एसबीआइ 14,96,934
बीओआइ 2,89,461
आइडीबीआइ 1,29,361
सेंट्रल बैंक 1,22,270
एचडीएफसी बैंक 1,05,418
केनरा बैंक 41,922
पीएनबी 33,697
एसबीआइ प्रारंभ से ही डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि नेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
संजय श्रीवास्तव, डीजीएम, एसबीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें