38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : लोकसभा चुनाव के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा- कांग्रेस डूबता जहाज, जो सवार होगा डूबेगा

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व झारखंड में लोकसभा चुनाव के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी झूठ बोल कर चुनाव जीतने का सपना देख रहे है़ं एक ही झूठ बार-बार बोल रहे है़ं विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं. भ्रष्टाचार […]

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व झारखंड में लोकसभा चुनाव के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी झूठ बोल कर चुनाव जीतने का सपना देख रहे है़ं एक ही झूठ बार-बार बोल रहे है़ं विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं. भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. मर्यादा लांघ कर बोल रहे है़ं
राहुल गांधी होशियार होते, समझ होती, तो मोदी के खिलाफ कम-से-कम बोलते़ कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, जो भी दल इस पर सवार होंगे वो डूबेंगे़ झारखंड में भी इस जहाज पर सवार होने वालों का डूबना तय है़ यही कारण है कि अजीत जोगी से लेकर मायावती इनके साथ जाने के लिए तैयार नहीं हैं.
कांग्रेस के पास विफल नेतृत्व है, उसमें कोई दम नहीं : श्री सिंह शुक्रवार को राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि लोगों को नरेंद्र मोदी पर विश्वास है़ वहीं कांग्रेस के नेतृत्व, नीयत और नीति में खोट है़
राहुल गांधी चुनाव हार जाते हैं, तो इवीएम की बात कर लोकतांत्रिक प्रणाली पर सवाल उठाते है़ं सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में खून की दलाली जैसी बात कर शहीदों, जवानों का अपमान करते है़ं कांग्रेस के पास विफल नेतृत्व है. झारखंड में रघुवर दास की सरकार ने अच्छा काम किया है़ मौके पर विधायक अनंत ओझा, महामंत्री दीपक प्रकाश, शिवपूजन पाठक और संजय जायसवाल मौजूद थे़
झारखंड में संगठन ने बेहतर काम किया है : श्री सिंह ने कहा कि संगठन के स्तर पर झारखंड में बेहतर काम हुआ है़ बूथ स्तर पर हमारी तैयारी है़ संगठन के लिहाज से दूसरे दल हमारे सामने कहीं नहीं है़ं विपक्षी दलों के गठबंधन का कोई असर नहीं पड़ने वाला है़ झारखंड में 14 में से 14 सीट जीतेंगे. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से जीत होगी़ वहीं तेलंगाना में सीटें बढ़ेंगी और मिजोरम में हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी़ आजसू के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम गठबंधन के साथी को लेकर चलना चाहते है़ं
  • केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जायेंगे
  • कांग्रेस के लोग भी चाहते हैं कि राहुल, मोदी के खिलाफ कम बोलें
  • भाजपा गंगोत्री है, छोटे-मोटे लोग बोलते रहते हैं
श्री सिंह से यह पूछे जाने पर कि भाजपा नेता यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी जैसे लोग भी आरोप लगा रहे है़ं इस पर श्री सिंह ने कहा कि छोटे-मोटे लोग बोलते रहते है़ं भाजपा गंगोत्री है़ पवित्र है़ छोटे-मोटे लोग भी इसमें पवित्र हो जायेंगे़ उन्होंने कहा कि राफेल डील में कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है़ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गोपनियता बरती गयी है़ राहुल गांधी को बताना चाहिए कि हथियार दलाल संजय भंडारी से उनके क्या रिश्ते है़ं
दूर हुआ निराशा का वातावरण : अरुण
रांची. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शुक्रवार को प्रभात खबर आये. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में काफी अंतर है. 2014 का चुनाव निराशा के माहौल में शुरू हुआ था. हर ओर लूट, गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार की स्थिति थी. देश के निवेशक भी यहां से जा रहे थे. लोगों में निराशा का वातावरण था. आज स्थिति बदल गयी है. 2019 का चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों को उम्मीद दिखी थी. इस कारण 2014 में केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. इसका असर भारत में दिखा. नेतृत्व ने लोगों की भरोसा पर खरा उतरने का प्रयास किया.
श्री सिंह ने कहा कि नोटबंदी के समय उत्तर प्रदेश में परिवर्तन यात्रा चल रही थी. जनता लंबी-लंबी कतारों में बैंक के सामने खड़े रहती थी, लेकिन एक बार भी भाजपा की यात्रा का विरोध नहीं किया. वीआइपी कल्चर को समाप्त किया. यह सब नेतृत्व पर भरोसा के कारण संपन्न हुआ. स्वच्छता अभियान में 4.50 लाख शौचालय बनाये गये.
जीडीपी 8.2 फीसदी के आसपास हो गया है. भारत विश्व में तेजी से बढ़नेवाला देश बन रहा है. 18400 गांवों में बिजली पहुंचायी गयी है. पहले 12 किलोमीटर प्रति दिन की दर से राष्ट्रीय उच्च पथ बन रहा था. आज यह 29 किलोमीटर प्रतिदिन हो गया है. स्किल इंडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार रोकने का प्रयास हो रहा है. भ्रष्टाचार रोकने के लिए कंप्यूटराइजेशन जरूरी है.
पहले 59 पंचायतों में ऑप्टिकल केबल फाइबर था. आज करीब 1.19 लाख पंचायतों तक यह पहुंच गया है. 2013-14 में 3.79 करोड़ टैक्स देनेवाले थे. आज यह संख्या 6.80 करोड़ हो गयी है. ऐसा केंद्र सरकार के कई कठोर फैसले के कारण हुआ है. इससे पूर्व श्री सिंह का स्वागत प्रभात खबर के मुख्य संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने किया. एमडी केके गाेयनका ने उन्हें स्मृति चिह्न दिये. संचालन विनय भूषण तथा धन्यवाद ज्ञापन अनुज सिन्हा ने किया.
बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी, तो समाज संगठित होगा
झारखंड में लोकसभा चुनाव के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी एकात्म मानव दर्शन के साथ-साथ पंडित दीनदयाल के अंत्योदय के तहत काम कर रही है. उज्ज्वला योजना से 5.50 करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन दिया गया है. इससे पर्यावरण का संरक्षण भी हुआ. आयुष्मान भारत योजना से 10 करोड़ परिवारों को जोड़ा गया है. सरकार सबको बुनियादी सुविधाएं देना चाहती है. लोगों को स्वास्थ्य, मकान, पानी आदि मिलेगा, तो समाज संगठित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें