28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आजादी के जश्‍न में डूबा पूरा देश, मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास फहरायेंगे तिरंगा

रांची : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में होगा. सुबह नौ बजे कार्यक्रम शुरू होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास तिरंगा फहरायेंगे. इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व […]

रांची : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में होगा. सुबह नौ बजे कार्यक्रम शुरू होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास तिरंगा फहरायेंगे. इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है.

बारिश के कारण मैदान में जहां कीचड़ हो गया था, वहां डस्ट डाला गया है. बुधवार को आयोजन स्थल पर पहुंच कर वरीय अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया. समारोह स्थल पर बैठने के स्थान को दो खंडों में बांटा गया है. समारोह स्थल पर वीवीआइपी, वीआइपी व आम लोगों के आने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.
आठ ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. उधर, उपायुक्त राय महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर कार्यक्रम समाप्त होने तक जमे रहेंगे.
परेड में ये होंगे शामिल
सीआरपीएफ एक प्लाटून, सीआइएसएफ एक प्लाटून, आइटीबीपी एक प्लाटून, जैप वन एक प्लाटून व एक प्लाटून बैंड पार्टी, झारखंड जगुआर एक प्लाटून, जैप टू एक प्लाटून, डीएपी एक प्लाटून, ओआर एक प्लाटून, एसएसबी एक प्लाटून, होमगार्ड ग्रामीण एक प्लाटून, एनसीसी एसआर एक प्लाटून, एसीसी एसआर एक प्लाटून (गर्ल्स), एनसीसी एसआर एक प्लाटून (ब्वॉयज), फायर ब्रिगेड की दो यूनिट, रक्षा विवि एक प्लाटून तथा स्काउट एंड गाइड का एक प्लाटून.
कहां कितने बजे होगा झंडोत्तोलन
विधानसभा व पार्टी कार्यालय
स्थान समय कौन करेंगे
विधानसभा 9.30 स्पीकर दिनेश उरांव
भाजपा कार्यालय 10.30 सांसद समीर उरांव
झामुमो कार्यालय 11.30 केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन
कांग्रेस भवन 10.00विधायक आलमगीर आलम
झाविमो कार्यालय 10.30केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी
जदयू कार्यालय 10.00 वरीय उपाध्यक्ष कृष्णानंद मिश्रा
राजद कार्यालय 10.00प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह
आजसू कार्यालय 10 आजसू पार्टी के नेता
सरकारी व निजी संस्थान समय कौन करेंगे
प्रोजेक्ट भवन 10:30 गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव पुलिस मुख्यालय 11:00 डीजीपी कमल नयन चौबे
सीआरपीएफ 7.15 आइजी संजय आनंद लाटकर
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 40वीं 7:45 —
प्रेस क्लब 10:00 अध्यक्ष राजेश कुमार
एचइसी 9:28 सीएमडी एमके सिन्हा
चेंबर भवन 10:30 चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू
बीएसएनएल रांची 9:00 जीएम अरविंद प्रसाद
बीएसएनएल सर्किल ऑफिस 9:30 सीजीएम केके ठाकुर
नगर निगम 8:00 मेयर आशा लकड़ा
जेपीएससी 8:00 अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी
रेलवे 9:00 डीआरएम नीरज अंबष्ठ
रिम्स 8:30 निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह
सदर अस्पताल 8:30 वरीय चिकित्सक डॉ मुरली मनीष
सिविल सर्जन कार्यालय 8:30 सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद
डोरंडा अंचल कार्यालय 10:15 उप नगर आयुक्त
एचइसी 9:30 सीएमडी एमके सक्सेना
मेकन 8:30 सीएमडी अतुल भट्ट
आरडीसीआइएस 7:30 इडी कामाक्षी रमण
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट 9:00 निदेशक विनोद शर्मा
कॉलेज, स्कूल, संस्थान व कार्यालय
रांची विवि 7:40 कुलपति डॉ आरके पांडेय
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि 8:30 कुलपति डॉ एसएन मुंडा
डोरंडा कॉलेज 9:00 प्राचार्य डॉ बीएस तिवारी
मारवाड़ी कॉलेज 9:00 प्राचार्य डाॅ यूसी मेहता
रांची वीमेंस कॉलेज 9:45 प्राचार्य डॉ मंजू सिन्हा
बीएयू 7:50 कुलपति डॉ आरएस कुरील
डीएवी नीरजा सहाय 10:00 डॉ केशव राव
विवेकानंद विद्या मंदिर 9:00 केएन मुखर्जी
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल,कांके 9:00 नीता पांडेय
डीएवी नंदराज बरियातू 7:30 कृपा नारायण सिंह
डीएवी कपिलदेव 9:00 कपिलदेव गिरि
आइआइएम, सूचना भवन 9:30 डॉ शैलेंद्र सिंह, निदेशक
आइआइएम न्यू कैंपस 11 :30 डॉ शैलेंद्र सिंह, निदेशक
आइआइएम हॉस्टल, खेलगांव 9:30 प्रो काशी नरेश सिंह
बीअाइटी, मेसरा 9:00 डॉ एस कोनार, वीसी
बीआइटी पॉलिटेक्निक 10:45 डॉ पी पद्मनाभन, डीन एकेडमिक
एक्सआइएसएस 8:00 डॉ अमर ए तिग्गा
मदरसा रहमानिया हिंदपीढ़ी 9.30 मास्टर महमूद व डॉ तंजीम
मकतब-ए-दीनियात परासटोली 7.30 पार्षद फिरोज आलम व विनोद कुमार सिंह
इकबाल एकेडमी स्कूल 9.30 पार्षद नसीम गद्दी
एयरपोर्ट आवासीय कॉलोनी 11.00 अध्यक्ष अनुराधा शर्मा
रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी 9.00 सदर हाजीअब्दुल गद्दी
हज हाउस कडरू 10.55 हज समिति अध्यक्ष रिजवान खान
संत मरिया महागिरजाघर 8: 00 आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो
सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस भवन 8:00 बिशप बास्के
जीइएल चर्च केंद्रीय परिषद 8: 00 मोडरेटर बिशप जोहन डांग
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च सचिवालय 9: 00 बिशप दुलार लकड़ा
संत जेवियर्स कॉलेज 8: 00 सांसद संजय सेठ
एजी चर्च स्कूल डेलाटोली 8: 30 डेनिस तिर्की
एक्सआइएसएस 8: 00 डायरेक्टर डॉ अमर एरोन तिग्गा
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 8: 30 आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो
संत मार्ग्रेट स्कूल 9: 00 बिशप बीबी बास्के
गोस्सनर मध्य विद्यालय 9: 00 बिशप अमृत जय एक्का
संत बरनाबास अस्पताल 7़ 30 एक्सआइएसएस के निदेशक
झारखंड राज्य आवास बोर्ड 8:30 सचिव निरंजन कुमार
मुख्य डाकघर डोरंडा 8:30 चीफ पोस्ट मास्टर जनरल
भारत स्काउट व गाइड मुख्यालय 11.00 बजे राज्य सचिव.
एकेडमिक काउंसिल 10.30 बजे अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह.
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय 8.00 बजे आरडीडीइ.
शिक्षा कार्यालय परिसर 8.20 बजे डीइअो मिथिलेश कुमार
हाइकोर्ट
झारखंड हाइकोर्ट 9.00 बजे जस्टिस एचसी मिश्र.
झारखंड लीगल सर्विसेज अॉथोरिटी 9.45 बजे जस्टिस मिश्र.
झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी 10.10 बजे जस्टिस एचसी मिश्र.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल 10.00 बजे अध्यक्ष अजीत कुमार.
महाधिवक्ता कार्यालय 9.15 बजे महाधिवक्ता अजीत कुमार.
लोकायुक्त कार्यालय 9.00 बजे जस्टिस डीएन उपाध्याय.
एडवोकेट एसोसिएशन 9.30 बजे महासचिव नवीन कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें