37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुबह सात बजे से रांची, कोडरमा हजारीबाग और खूंटी में मतदान, 61 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

चार लोकसभा सीटों के 65,87,028 वोटर करेंगे 61 प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला रांची : राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए रांची, खूंटी, हजारीबाग और कोडरमा सीट के लिए सोमवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जायेगा. दिन के चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. इन चार लोकसभा सीट के लिए आठ […]

चार लोकसभा सीटों के 65,87,028 वोटर करेंगे 61 प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला
रांची : राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए रांची, खूंटी, हजारीबाग और कोडरमा सीट के लिए सोमवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जायेगा. दिन के चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. इन चार लोकसभा सीट के लिए आठ जिलों और 23 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे.
रांची, खूंटी, हजारीबाग, कोडरमा के अलावा सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़ और गिरिडीह जिला के भी कुछ इलाकों में मतदान होगा. कुल 65,87,028 मतदाता (14,618 दिव्यांग भी) 61 प्रत्याशियों में से अपना सांसद चुनने के लिए 8,834 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि पाेलिंग पार्टियां रविवार की रात तक मतदान केंद्रों पर पहुंची चुकी है. हजारीबाग, रामगढ़ व गिरिडीह में क्रमश: 19, 11 और दो बूथों पर पोलिंग पार्टियों को हेलीड्राॅपिंग के जरिये पहुंचाया गया है.
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर 41, 000 जवान तैनात : श्री खियांग्ते ने कहा कि दूसरे फेज की चार लोकसभा क्षेत्रों में 2,440 अति संवेदनशील और 3,742 संवेदनशील बूथों को चिह्नित किया गया है. सभी बूथों पर सुरक्षित मतदान के लिए 41 हजार जवानों को लगाया गया है.
इसमें सीआरपीएफ, आइटीबीपी आदि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 173 और राज्य पुलिस की 52 कंपनियों समेत जिला सशस्त्र पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं. आपात स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गयी है. 1,117 संवेदनशील बूथों की वेबकॉस्टिंग के जरिये चुनाव आयोग सीधे मॉनिटरिंग करेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 11,493 वीवी पैट का इस्तेमाल वोटिंग के लिए किया जायेगा. वीवी पैट की ट्रैकिंग के लिए कोडरमा में 297, रांची में 362, खूंटी में 209 और हजारीबाग में 417 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है.
दो पूर्व मुख्यमंत्री, एक केंद्रीय मंत्री व नौ महिलाओं समेत 61 प्रत्याशी
दूसरे चरण के चुनाव में राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा के अलावा केंद्र सरकार के राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी की किस्मत दावं पर है. इस चरण की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की कुल संख्या 61 है. उनमें से आठ महिलाएं हैं.
कहां कितने प्रत्याशी, कितने मतदाता
लोकसभा मतदाता प्रत्याशी मतदान अति संवेदनशील संवेदनशील
क्षेत्र केंद्र बूथ बूथ
कोडरमा 18,12,085 14 2,475 463 1204
रांची 19,10,955 20 2,376 577 702
खूंटी 11,99,512 11 1,705 492 750
हजारीबाग 16,64,476 16 2,278 908 1,086
कुल 65,87,028 61 8,834 2,440 3,742
प्रभात खबर की अपील वोट करें देश गढ़ें
आज राज्य के चार लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव है़ खूंटी, रांची, हजारीबाग और कोडरमा में मतदान होंगे़ प्रभात खबर सभी मतदाताओं से अपील करता है कि आप मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले़ं लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे़ं लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने मेें अपनी भूमिका निभाये़ं वोट करें और देश गढ़े़ं
विकल्प : अगर न हो मतदाता पहचान पत्र
अगर वोटर के पास मतदाता पहचान पत्र न हो, तो वह आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंकों व डाकघर की ओर से जारी किया गया फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग फोटोयुक्त पहचान पत्र, शारीरिक विकलांगता फोटोयुक्त प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र अनुज्ञप्ति, नरेगा के अधीन जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड, फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज, पेंशन दस्तावेज, राशन कार्ड, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड या फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र में से कोई भी एक चीज लेकर अपनी पहचान करा वोट डाल सकता है.
चार बजे के पहले तक लाइन लगनेवाले दे सकेंगे वोट
चार बजे के पहले तक बूथों पर लाइन लगने वाले हर वोटर को वोट देने का अधिकार है. चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. मतदान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी संस्थाओं में कर्मियों को वेतन के साथ अवकाश देने के लिए कहा है. मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश नहीं देने की सूचना पर आयोग द्वारा कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें