39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजमहल, दुमका और गोड्डा में 70.77% मतदान

रांची/देवघर : राज्य में अंतिम चरण के चुनाव के लिए राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट पर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 70.77% मतदान रिकार्ड किया गया. यह 2014 की तुलना में 1.69 प्रतिशत अधिक है. चौथे चरण में पहले तीन चरणों से अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया […]

रांची/देवघर : राज्य में अंतिम चरण के चुनाव के लिए राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट पर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 70.77% मतदान रिकार्ड किया गया. यह 2014 की तुलना में 1.69 प्रतिशत अधिक है. चौथे चरण में पहले तीन चरणों से अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया.

2019 में राज्य की सभी सीटों पर 66.53 फीसदी मतदान रिकॉर्ड िकया गया. 2014 में सभी सीटों पर मतदान प्रतिशत 63.82 फीसदी था. यानी इस बार 2.71 फीसदी अधिक मतदान हुआ. हालांकि यह अंतिम आंकड़े नहीं हैं.तीनों सीट के लिए वोटिंग में लोगों ने गजब का उत्साह दिखाया. गांव व शहर के बूथों पर सुबह से लोग निकले और दिनभर वोटिंग का सिलसिला जारी रहा.

खास कर नक्सल प्रभावित इलाके में लोगों ने खूब वोटिंग की. आदिवासी, आधी आबादी, फर्स्ट टाइम वोटर, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों ने तो इस बार रिकार्ड तोड़ दिया है. राज्य में 29 अप्रैल, छह मई और 12 मई को संपन्न हुए पहले तीन चरणों के चुनाव में क्रमश: 64.97, 65.99 और 65.42 फीसदी मतदान हुआ था.
चौथे चरण में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दुमका में 71.97 दर्ज किया गया. वहीं, राजमहल में 71.69 और गोड्डा में 69.11 प्रतिशत मतदान हुआ. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में गत चुनाव की तुलना में अधिक मतदान प्रतिशत रिकार्ड किया गया. 2014 की तुलना में सबसे अधिक 3.13 मतदान प्रतिशत की वृद्धि गोड्डा में दर्ज की गयी.
वहीं, राजमहल में पिछली बार से 1.37 और दुमका में 1.03 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ. यह अंतिम आंकड़ा नहीं है. इसमें थोड़ा-बहुत फेरबदल संभव है. चुनाव आयोग सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद एक-दो दिनों में मतदान प्रतिशत का फाइनल आंकड़ा जारी करेगा.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि अंतिम चरण के चुनाव के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इस फेज के तीन लोकसभा क्षेत्रों में 1,745 बूथ अति संवेदनशील और 2,466 बूथ संवेदनशील के रूप में चिह्नित किये गये थे. सभी मतदान केंद्रों पर भयमुक्त वातावरण में मतदान हुआ.
चुनाव आयोग जिला निर्वाची पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में था. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अलावा वेबकास्टिंग के जरिये भी नजर रखी जा रही थी. उन्होंने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. कुछ मतदान केंद्रों पर वीवीपैट खराब होने की शिकायत हुई थी. लेकिन, जिला निर्वाची पदाधिकारियों और चुनाव आयोग के बढ़िया समन्वय से वीवीपैट बदल कर जल्द ही मतदान शुरू करा लिया गया.
नक्सल प्रभावित इलाके में भारी उत्साह
दुमका लोस सीट अंतर्गत नक्सल प्रभावित इलाके काठीकुंड, शिकारीपाड़ा, पाकुड़ के आमड़ापाड़ा, महेशपुर, गोड्डा के सुंदरपहाड़ी इलाके में लोगों ने बुलेट का जवाब बैलेट से दिया है. कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच लोग अपना सांसद चुनने को घरों से निकले और जमकर वोटिंग की.
गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी के साथ हाथापाई
पोड़ैयाहाट प्रखंड के पसय बूथ पर महागठबंधन के जुड़े लोगों ने भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के साथ धक्का-मुक्की की. श्री दुबे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा जवानों ने घेरे में ले लिया. वहीं एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि डॉ दुबे बूथ पर थे, मगर वहां सुरक्षा जवान भी मौजूद थे. मारपीट की घटना नहीं हुई है.
कहां कितना मतदान
लोकसभा 2019 2014 2009 2004
राजमहल 71.69 70.32 56.21 64.47
दुमका 71.97 70.94 56.13 57.71
गोड्डा 69.11 65.98 56.55 62.09
कुल 70.77 69.08 56.29 61.42
विधानसभावार मतदान
राजमहल लोकसभा
विधानसभा मतदान
राजमहल 66.40%
बोरियो 67.62%
बरहेट 70.85%
लिट्टीपाड़ा 75.20%
पाकुड़ 72.83%
महेशपुर 79.50%
कुल 71.69%
दुमका लोकसभा क्षेत्र
विधानसभा मतदान
शिकारीपाड़ा 74.00%
नाला 72.23%
जामताड़ा 66.57%
दुमका 70.50%
जामा 70.00%
सारठ 73.95%
कुल 71.10%
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र
विधानसभा मतदान
जरमुंडी 72.33%
मधुपुर 74.15%
देवघर 71.50%
पोड़ैयाहाट 68.35%
गोड्डा 65.66%
महागामा 62.44%
कुल 69.11%
(नोट : चुनाव आयोग से प्राप्त प्राथमिक आंकड़े, इनमें आंशिक बदलाव संभव है)
2014 की तुलना में 1.69 प्रतिशत अधिक मतदान
कहां कितना वोटिंग
गोड्डा 69.02%
राजमहल 71.69%
दुमका 71.97%
  • गोड्डा और राजमहल में टूटा पिछला रिकार्ड
  • गोड्डा लोस सीट में पिछली बार की तुलना में 2.66 प्रतिशत अधिक वोट पड़े हैं
  • छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें