25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 13500 आवेदन लंबित

रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रांची जिले के 13500 गरीब महिलाओं का गैस कनेक्शन पिछले तीन माह से लटका है. यह आंकड़ा 20 हजार के करीब था, लेकिन 6500 आवेदनों का निष्पादन कर लिया गया है. रांची जिले में कुल 52 गैस एजेंसियां हैं. इनमें बीपीसी के 12, एचपीसी के नौ व आइओसी […]

रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रांची जिले के 13500 गरीब महिलाओं का गैस कनेक्शन पिछले तीन माह से लटका है. यह आंकड़ा 20 हजार के करीब था, लेकिन 6500 आवेदनों का निष्पादन कर लिया गया है. रांची जिले में कुल 52 गैस एजेंसियां हैं. इनमें बीपीसी के 12, एचपीसी के नौ व आइओसी के 31 एजेंसियां हैं, जो उज्ज्वला गैस कनेक्शन दे रही हैं. उज्ज्वला योजना के तहत अब तक जिले में 147462 गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं. सबसे ज्यादा 1952 आवेदन बुंडू इंडेन गैस के पास लंबित है.

यहां अब तक मात्र 17 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. वहीं, ओरमांझी इंडेन में 1511 आवेदन लंबित हैं. इस एजेंसी द्वारा 52 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. चुनाव से पहले राशन डीलर, पार्षद सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गरीब महिलाओं को चिह्नित किया है, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है.
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने भी मांगी है जानकारी : विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मीना ने तेल कंपनियों से आवेदन लंबित रखे जाने की वजह पूछी है, ताकि पता चल सके कि आखिर इन लोगों को अब तक कनेक्शन क्यों नहीं मिला.
एजेंसी का नाम लंबित आवेदन निष्पादित
गजपति भारत गैस 647 1384
एसए भारत गैस 271 504
आरके गैस 725 38
आरव इंडेन 1205 01
बुंडू इंडेन गैस 1952 17
लापुंग इंडेन 649 10
लीना इंडेन ग्रामीण 972 795
ओरमांझी इंडेन 1511 52
एके भारत गैस 62 313
आनंद भारत गैस 42 231
प्रखंडों में शिविर लगाकर गैस कनेक्शन का वितरण करें : डीसी
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि 29 जुलाई को रांची जिला के सभी प्रखंडों में एक साथ उज्ज्वला दिवस आयोजित किये जायें. इसमें शिविर लगाकर लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करें. उपायुक्त श्री रे शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में उज्ज्वला योजना की समीक्षा कर रहे थे.
उपायुक्त ने उर्मिला गैस एजेंसी के संचालक के द्वारा अनावश्यक रूप से पीएमयूवाइ के आवेदन वापस करने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उसकी प्रति सभी गैस एजेंसी को दें, ताकि उसकी पुनरावृत्ति न हो. समस्या होने पर लाभुकों से उनके आवेदन पत्र में दिये गये मोबाइल पर संपर्क कर समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया गया.
सभी गैस ऐजेंसी के नोडल अफसर को निर्देश दिया गया है कि पर्याप्त संख्या में आवेदन पत्र जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करायें, ताकि शेष बचे राशन कार्डधारियों का आवेदन संबंधित गैस एजेंसी को उपलब्ध कराया जा सके. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मीना, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम, मुकेश चैधरी, आइओसी, क्षेत्रीय प्रबंधक, नंदलाल कुशवाहा, आइओसी, क्षेत्रीय प्रबंधक, सूरज बैद्य, बीपीसी, क्षेत्र प्रबंधक,सौरभ जायसवाल, एचपीसीएल व क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें