36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टाटा स्टील का प्रयास सराहनीय : उपनिदेशक

घाटोटांड़ : जैव विविधता और प्रकृति के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के संदेश के साथ वेस्ट बोकारो के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित टाटा स्टील की वार्षिक पुष्प सह सब्जी प्रदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गयी. मुख्य अतिथि हजारीबाग प्रक्षेत्र के डायरेक्टर ऑफ माइंस (खान उपनिदेशक) शंकर सिन्हा ने वार्षिक पुष्प सह […]

घाटोटांड़ : जैव विविधता और प्रकृति के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के संदेश के साथ वेस्ट बोकारो के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित टाटा स्टील की वार्षिक पुष्प सह सब्जी प्रदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गयी. मुख्य अतिथि हजारीबाग प्रक्षेत्र के डायरेक्टर ऑफ माइंस (खान उपनिदेशक) शंकर सिन्हा ने वार्षिक पुष्प सह सब्जी प्रदर्शनी के आयोजन के लिए टाटा स्टील की प्रशंसा की.

कहा कि वह खनन स्थल पर इस तरह की प्रदर्शनी को देख कर मंत्रमुग्ध हैं. इस वर्ष का विषय कला और रचनात्मकता के माध्यम से जैव विविधता और स्थिरता को बढ़ावा देना था. फूलों और सब्जियों की प्रदर्शनी से लेकर सेल्फी कॉर्नर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. रंगोली प्रतियोगिता में आसपास के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि शंकर सिन्हा विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक मनीष मिश्रा, मीनाक्षी कुचरू, रेखा मिश्रा, डॉ यामिनी सहाय ने प्रदान किया. मौके पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के चीफ ऑपरेशंस साहबजी कुचरू, मयंक शेखर, राकोमसं अध्यक्ष महेश प्रसाद, केशव रंजन मौजूद थे.

पुरस्कृत विजेताओं की सूची : पुष्प सह सब्जी प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले विभिन्न श्रेणियों के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. रंगोली प्रतियोगिता के व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम आर्यन, द्वितीय अनीता कुमारी, तृतीय स्नेहा मोहंती, रंगोली ग्रुप प्रतियोगिता में प्रथम गुरुनानक पब्लिक स्कूल, द्वितीय डॉ बीआर अांबेडकर हाई स्कूल व तृतीय विवेकानंद स्कूल रहे.
सफल प्रतिभागियों में प्रीति झा, डॉ जितेंद्र कुमार, आशा प्रसाद, अनीता तिवारी, राजेश गुप्ता, प्रवीण, मनोज कुमार महतो, मनप्रीत कौर थे. स्कूल क्राफ्ट में प्रथम टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड़, द्वितीय डीएवी स्कूल केदला, तृतीय विवेकानंद स्कूल ड्राइवर हाट, प्लांट्स विद इन्नोवेटिव आइडिया में प्रथम प्रियंका शरण, द्वितीय आशा प्रसाद ,तृतीय चंद्रशेखर रहे. इनोवेटिव आइडिया अंडर अंबरेला में प्रथम टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड़ व संत पीटर्स स्कूल अमरनगर, द्वितीय डीएवी केदला तृतीय होली क्रॉस स्कूल ओवर ऑल बेस्ट स्कूल का प्रथम पुरस्कार होली क्रॉस स्कूल घाटोटांड़, द्वितीय टाटा डीएवी स्कूल घाटोटांड़ व तृतीय विवेकानंद स्कूल को मिला. इंडस्ट्रियल स्टॉल में प्रथम टाटा स्टील प्रोडक्ट, द्वितीय एनकेसीपीएल व तृतीय वोल्टास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें