27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सीसीएल अंतर क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता शुरू

रामगढ़ : नयीसराय स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में सोमवार से दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता शुरू हुई. सोमवार को प्रतियोगिता का आयोजन कॉरपोरेट गीत बजा कर तथा खान सुरक्षा निदेशक ने झंडोत्तोलन कर किया. खान सुरक्षा निदेशक उज्ज्वल ताह मुख्य निर्णायक थे. उद्घाटन समारोह में माइसं रेस्क्यू स्टेशन के महाप्रबंधक आरके […]

रामगढ़ : नयीसराय स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में सोमवार से दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता शुरू हुई. सोमवार को प्रतियोगिता का आयोजन कॉरपोरेट गीत बजा कर तथा खान सुरक्षा निदेशक ने झंडोत्तोलन कर किया. खान सुरक्षा निदेशक उज्ज्वल ताह मुख्य निर्णायक थे.

उद्घाटन समारोह में माइसं रेस्क्यू स्टेशन के महाप्रबंधक आरके सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. रेस्क्यू स्टेशन के अधीक्षक ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शपथ दिलायी. साथ ही प्राथमिक उपचार टेस्ट के तहत थ्यूरी टेस्ट व स्टूटेचरी प्रतियोगिता का आयोजन किया. रेस्क्यू व रिकवरी प्रतियोगिता सारूबेरा भूमिगत खदान में 22 अक्तूबर को होगी. साथ ही 22 को समापन समारोह के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा धनबाद के उप महानिदेशक डीके साहू, विशिष्ट अतिथि सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, डीटी वीके श्रीवास्तव, डीटी पीएंडपी भोला सिंह, डीपी आरएस महापात्रा होंगे. सोमवार के उद्घाटन समारोह व अन्य कार्यक्रम में माइंस रेस्क्यू के महाप्रबंधक आरके सिन्हा, विकास कुमार, बीके पटेल, व्योमकेश कुमार, प्रतीक चौधरी, तुलसी बेदिया, संजय सिन्हा, मनोज शर्मा, शमशाद, संजय गोराई, केश्व, अविनाश, राजेश, साईनाथ, रवि रमण प्रसाद, नंदलाल, सुधांशु आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें