36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दलितों का वोट बिकनेवाला नहीं, टिकनेवाला होगा : मंत्री

प्रखंड की 13 पंचायतों से पहुंचे बड़ी संख्या में लोग चितरपुर : चितरपुर स्थित आजसू कार्यालय के समीप बुधवार को अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा ने प्रखंडस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि महासभा के केंद्रीय संयोजक सरजीत मिर्धा, विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला कार्यकारी […]

प्रखंड की 13 पंचायतों से पहुंचे बड़ी संख्या में लोग

चितरपुर : चितरपुर स्थित आजसू कार्यालय के समीप बुधवार को अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा ने प्रखंडस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि महासभा के केंद्रीय संयोजक सरजीत मिर्धा, विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, पार्षद पवन कुमार शर्मा ने उद्घाटन किया.
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 60 वर्षों से अनुसूचित जाति के लोगों का वोट लेते रही है, लेकिन इनके विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया. अब आजसू पार्टी इनके अधिकार की लड़ाई लड़ेगी. इनके आरक्षण में की गयी कटौती को पुन: 14 फीसदी आरक्षण देने की मांग करेगी.
श्री मिर्धा ने कहा कि बाबा साहेब ने वर्षों पहले संविधान बना कर कई अधिकार दिये, लेकिन आज हमारा समाज इससे भी वंचित हो रहे हैं. विधायक प्रतिनिधि श्री मुंडा ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग जागरूक हो चुके हैं. प्रलोभन में किसी को वोट नहीं देंगे. पार्षद श्री शर्मा ने कहा कि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रामगढ़ विधानसभा में सभी समुदाय के लोगों के लिए विकास कार्य किया है.
कार्यक्रम को महासभा के जिलाध्यक्ष उत्तम पासवान, दिवाकर नायक, रजनी राज ने संबोधित किया. स्वागत भाषण पूर्व डीडीओ उमेश राम दास ने दिया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विक्की नायक ने की. संचालन मलेश्वर नायक ने किया. मौके पर सुरेश रजक, रमेश कुमार दांगी, विजय रविदास, अजय कुमार, चुनुलाल नायक, राजीव रजक, मनोज रविदास, अनुराग भारद्वाज, जितेंद्र पासवान, मुकेश रविदास, जयदेव नायक, अमरदीप राम, करमी देवी, बिजली देवी, सरिता कुमारी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, द्वारिका राम, कृष्णा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें