27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डॉ मौलाना अबुल कलाम की प्रतिमा लगाने की हाेगी पहल

रामगढ़ : गांधी चौक रामगढ़ स्थित होटल ट्रीट रेजीडेंसी के सभागार में रविवार को रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विभाग के जिलाध्यक्ष मो गुलजार ने की. संचालन जिला मीडिया प्रभारी कैसर इमाम ने किया. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग […]

रामगढ़ : गांधी चौक रामगढ़ स्थित होटल ट्रीट रेजीडेंसी के सभागार में रविवार को रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विभाग के जिलाध्यक्ष मो गुलजार ने की. संचालन जिला मीडिया प्रभारी कैसर इमाम ने किया.
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि देश के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना आजाद के इस कार्यक्रम को सरकारी स्तर पर करना चाहिए था. इससे देश के महान महापुरुष को सम्मान मिलता. लोगों को मौलाना साहेब के बारे में जानने का अवसर मिलता. शहजादा अनवर ने कहा कि आनेवाले समय में मौलाना आजाद की जयंती को भव्य रूप से मनाया जायेगा.
रामगढ़ जिला में मौलाना साहेब की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कांग्रेस पहल करेगी. मो गुलजार ने कहा कि मुस्लिम समाज कमजोर नहीं है. जो व्यक्ति ऐसा सोचता है, वह गलत सोचता है. कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय को मजबूती देगी. मौके पर जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, जिप सदस्य ममता देवी, सीपी संतन, मो शफीक, रणधीर गुप्ता, तेजु महतो, महासचिव सोमू खान, राजकुमार यादव, बबलू, हाजी अख्तर आजाद, गुड्डू वर्मा, यमुना साव, भीम साव, रवींद्र साहू, अख्तर प्रिंस, गोपाल मुंडा, मोइन खान, असलम खान, अजमल हुसैन उर्फ साहेब, यासीन, मोबीन, मिथिलेश गुप्ता मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मो साजिद बबलू ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें