39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कानूनी जागरूकता कार्यशाला में दी गयी सूचना अधिकार की जानकारी

रामगढ़ : राधागोविंद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में राष्ट्रीय महिला आयोग, नयी दिल्ली के सौजन्य से राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कानूनी जागरूकता कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गयी. दूसरे दिन मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्य सूचना आयुक्त आदित्य स्वरूप, विशिष्ट अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण व रामगढ़ की उपायुक्त […]

रामगढ़ : राधागोविंद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में राष्ट्रीय महिला आयोग, नयी दिल्ली के सौजन्य से राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कानूनी जागरूकता कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गयी. दूसरे दिन मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्य सूचना आयुक्त आदित्य स्वरूप, विशिष्ट अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण व रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कॉलेज के सचिव बीएन साह ने किया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मुख्य सूचना आयुक्त व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया.

कार्यशाला में आदित्य स्वरूप ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की जानकारी दी. उन्होंने लोगों के समक्ष सूचना के अधिकार के तहत सूचना प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया को बताया. उन्होंने अधिकारियों से आवेदकों को परेशान नहीं करने को कहा. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से कहा कि अगर अपीलकर्ता द्वारा मांगी गयी सूचना को जान कर जन सूचना प्राधिकार देर से सूचना उपलब्ध कराता है, तो जुर्माना लगाया जा सकता है. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी अपने विचार रखे.
ये थे मौजूद
मौके पर झारखंड राज्य महिला आयोग के अवर सचिव चंद्रशेखर झा, झारखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य आरती राणा, उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा,
अमरेंद्र प्रताप सिंह, मांडू के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता, अंचल अधिकारी ललन कुमार, रामगढ़ अंचल अधिकारी अमृता कुमारी, चितरपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी, दुलमी की प्रखंड विकास पदाधिकारी जयशंखी मुर्मू, राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य तापसी प्रमाणिक, प्रियंका कुमारी, चितरपुर की सीडीपीओ रीना गुप्ता, बाल आयोग की अध्यक्ष शांति बागे, आनंद कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें