33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सरगना गिरफ्तार, 20 बाइक बरामद

बाइक चोर गिरोह के सरगना करण को भेजा गया जेल एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी विकास रांची, गोला व सिल्ली के अलावा बंगाल में चोरी के बाद करण के हवाले कर देता था बाइक चोरी की गयी 20 बाइक बरामद गोला : गोला पुलिस को चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में बड़ी सफलता […]

बाइक चोर गिरोह के सरगना करण को भेजा गया जेल
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
विकास रांची, गोला व सिल्ली के अलावा बंगाल में चोरी के बाद करण के हवाले कर देता था बाइक
चोरी की गयी 20 बाइक बरामद
गोला : गोला पुलिस को चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की 20 मोटरसाइकिल सहित अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार किया है.
सिल्ली थाना क्षेत्र के हलमाद निवासी करण करमाली उर्फ रुगनू करमाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. करण ने पुलिस के समक्ष कई चौंकानेवाले राज खोले हैं.
उक्त जानकारी गोला थाना में शुक्रवार को एसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि करण करमाली का संबंध बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना विकास करमाली उर्फ साहित करमाली (पिता संतोष करमाली, ग्राम गोरिया, थाना झालदा, जिला पुरुलिया) पश्चिम बंगाल निवासी से था. वह वर्तमान में केदला 15 नंबर, थाना वेस्ट बोकारो में रहता था.
फिलहाल विकास बाइक चोरी के मामले में रांची के होटवार जेल में बंद है. पुलिस ने बताया कि विकास करमाली रांची, गोला व सिल्ली के अलावा बंगाल में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की बाइक करण के हवाले कर देता था. करण आस-पास के लोगों को अपने विश्वास में लेकर आधी कीमत पर बाइक बेचता था. इसमें करण को बड़ा हिस्सा मिलता था.
बरामद की गयी बाइक
पुलिस ने गोला व सिल्ली थाना क्षेत्र में छापामारी कर (जेएच 01बीएन- 8427) राम उरांव, (जेएच 01 बीएन- 5680) सुकांत कुमार वर्मा (जेएच 01 बीएल-6977) मो अनवरुल हक, (जेएच 01 बीएफ- 6169) दिलीप कुमार दास, (जेएच 02 क्यू- 7130) अशोक कुमार सिंह, (जेएच 01 सीएल-6586) जुसियन पुरती, (जेएच 01 बीएन-0207) मो मिन्हाज, (जेएच 01 एएक्स- 5895) निखिल कुमार, (जेएच 09 एक्स- 3058) उजीन कुमार, (जेएच 01 एक्स- 4865) धनेश्वर महतो, (जेएच 01 जेड- 2419) उमेश सिंह, (जेएच 01 बीयू-3057) सुनैना कुमारी, (जेएच 02 आर-3610) रजनीश कुमार, (जेएच 09 यू- 7564) एकरामुल हक, (जेएच09वाइ- 5117) पिंटू पाल, (जेएच 02 भी- 4947) राहत अली, (जेएच 02 एम- 9738) नकुल मांझी सहित बिना नंबर की तीन हीरो होंडा कंपनी की बाइक को बरामद किया है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें