34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

धूप व धुंध के बीच ऊमस ने लोगों को दिन भर सताया

पूर्णिया : धूप और धुंध के बीच ऊमस ने शहरवासियों को दिन भर सताया. हालांकि बारिश की गुंजाइश बनी थी पर हवा के झोकों में बादल बहते रहे. शाम में पुरवैया के कारण मौसम कुल-कुल रहा. शुक्रवार को मौसम का अधिकतम तापमान 30 एवं न्यूनतम तापमान 26 डिसे. रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें […]

पूर्णिया : धूप और धुंध के बीच ऊमस ने शहरवासियों को दिन भर सताया. हालांकि बारिश की गुंजाइश बनी थी पर हवा के झोकों में बादल बहते रहे. शाम में पुरवैया के कारण मौसम कुल-कुल रहा. शुक्रवार को मौसम का अधिकतम तापमान 30 एवं न्यूनतम तापमान 26 डिसे. रिकार्ड किया गया.

मौसम विभाग की मानें तो देर रात तक बारिश की संभावना है. आसमान में बादलों के घेरा के साथ शुक्रवार की सुबह हुई. कुछ मिनटों के लिए लगा कि बारिश होगी पर एेसा नहीं हुआ और देखते-देखते आसमान से सूरज की तीखी किरणें देह तपाने लगीं. यह स्थिति भी बहुत देर तक नहीं रही.
इसके बाद कभी धूप तो कभी धुंध का खेल दिन भर चलता रहा. इस बीच ऊमस ने डेरा जमा लिया जिससे लोग दिन भर परेशान रहे. शुक्रवार को सड़कों पर आवाजाही और बाजारों की चहल-पहल सामान्य रही. वैसे इस दौरान बिजली ने लोगों को दिन भर सताया. बिजली की ट्रिपिंग लगातार होती रही जिससे ऊमस मौसम पर हावी रहा.
क्या है पूर्वानुमान
पूर्णिया. सीमांचल समेत पूर्णिया में शनिवार को हल्की बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. सघन रूप से वर्षा 28 से होगी. इस बीच मामूली वर्षा के असार हैं. छींटे व गरज के भी पूर्वानुमान हैं. पूर्वानुमान में ठनका गिरने की भी बात कही गयी है. एक सप्ताह तक भीषण गर्मी भी रहेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें