28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हांसी-बेगमपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बहुत जल्द होगा मद्य निषेध के आइजी का पद सृजन, राज्य भर में करेंगे कंट्रोलिंग बिजली के खंभों पर एक नंबर लिखा मिलेगा, शराब का धंधा होता दिखे, तो फोन कीजियेगा शहीद निलेश के परिजनों से मिलकर रो पड़े मुख्यमंत्री, दिया हर संभव मदद का भरोसा पटना से केवल राजपाट नहीं चलाते, लोगों के बीच […]

बहुत जल्द होगा मद्य निषेध के आइजी का पद सृजन, राज्य भर में करेंगे कंट्रोलिंग

बिजली के खंभों पर एक नंबर लिखा मिलेगा, शराब का धंधा होता दिखे, तो फोन कीजियेगा
शहीद निलेश के परिजनों से मिलकर रो पड़े मुख्यमंत्री, दिया हर संभव मदद का भरोसा
पटना से केवल राजपाट नहीं चलाते, लोगों के बीच जाकर हकीकत देखने की करते हैं काेशिश
आप मन बना लेंगे, तो उस दिन खत्म हो जायेगी दहेज प्रथा
बेगमपुर(पूर्णिया) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिस दिन आप मन बना लेंगे उस दिन से दहेज प्रथा खत्म हो जायेगी. उन्होंने आमलोगों से जोरदार लहजे में अपील करते हुए कहा कि दहेज का बहिष्कार करें. यह समाज की कुरीति है. इसमें आप सबों के सहयोग की जरूरत है. इसके लिए अभी से मन बनाएं और संकल्प लें. मुख्यमंत्री बुधवार को जलालगढ़ के हांसी-बेगमपुर में विकास यात्रा समीक्षा के दौरान आम सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे अभियान के रूप में लिया है. आप साथ दें तो यह अभियान पूरी तरह सफल होगा. सीएम ने आम लोगों से कहा कि यदि आपका कोई रिश्तेदार दहेज लेकर शादी कर रहा है, तो वैसी शादी में न जाएं. इस प्रकार दहेज लेने वालों का बहिष्कार होगा. इसके बाद एक आदमी भी दहेज नहीं लेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार के इस अभियान के साथ सामाजिक चेतना भी जरूरी है. एक महिला ने दहेज प्रथा और बाल-विवाह के संबंध में लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान यह सवाल उठाया था. उसके बाद इसे अभियान का रूप दिया गया है. आम लोगों को समझाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दहेज प्रथा के विरुद्ध कानून बना है और
आप मन बना…
उसी प्रकार बाल-विवाह के लिए भी कानून है. इसके बावजूद लोग अपनी बेटियों की शादी कम उम्र में कर रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि लोगों को लगता है कि अधिक उम्र हो जाने के बाद दहेज में ज्यादा पैसे देना होगा. इसलिए कम उम्र में ही वे अपनी बेटियों की शादी करा दे रहे हैं. जब दहेज प्रथा खत्म हो जायेगी तो स्वत: बाल-विवाह भी बंद हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा 21 जनवरी को दहेज प्रथा और बाल-विवाह के विरुद्ध होने वाली मानव शृंखला में शामिल होकर जागरूकता का परिचय दें. इससे पहले मुख्यमंत्री ने 438 करोड़ 15 लाख की 219 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट से किया. मौके पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, जल-संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, युवा एवं कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक लेसी सिंह, बीमा भारती, विजय खेमका, विधान पार्षद डा दिलीप जायसवाल, जिप अध्यक्ष क्रांति देवी, मेयर विभा कुमारी, सैयद महमूद अशरफ, उपमहापौर संतोष कुमार यादव, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
सीएम का जापान दौरा 18 फरवरी से
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पांच दिवसीय जापान दौरा 18 से 22 फरवरी के बीच प्रस्तावित है. इस दौरान उनके साथ 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है, जो जापान की राजधानी टोक्यो समेत अन्य शहरों का भ्रमण करेगा और जापान के साथ कई क्षेत्रों में अनेक प्रस्तावों पर सहमति बनेगी. इस प्रतिनिधिमंडल में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के अलावा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार व सचिव अतीश चंद्रा, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, आईजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें