31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चौथे चरण में 23% प्रत्याशी दागी और 33% करोड़पति

एडीआर/नेशनल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट : 17% उम्मीदवारों पर गंभीर मामले, पांच पर हत्या के आरोप चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वाच ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले चुनाव लड़ रहे 943 में से 928 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण […]

एडीआर/नेशनल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट : 17% उम्मीदवारों पर गंभीर मामले, पांच पर हत्या के आरोप
चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वाच ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले चुनाव लड़ रहे 943 में से 928 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव में 210 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
इनमें से 17 फीसदी यानी 158 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं. 12 उम्मीदवारों पर अपराध साबित हो चुका है. पांच पर हत्या के आरोप हैं. 24 पर हत्या के प्रयास का आरोप है. चार प्रत्याशियों पर फिरौती के लिए अपहरण का आरोप है. 21 पर महिला के खिलाफ अपराध के मामले हैं और 16 पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खड़े उम्मीदवारों में से 33 फीसदी यानी 306 प्रत्याशी करोड़पति हैं. मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
210 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
158 पर गंभीर आपराधिक मुकदमे
12 प्रत्याशियों पर साबित हो चुका है अपराध
05 उम्मीदवारों पर हैं हत्या के आरोप
24 पर हत्या के प्रयास का आरोप
04 पर फिरौती के लिए अपहरण का आरोप
21 पर महिला के खिलाफ क्राइम के आरोप
सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे भाजपा उम्मीदवारों पर
पार्टी उम्मीदवार आपराधिक मामले गंभीर आरोप
भाजपा 57 25 20
बसपा 54 11 10
कांग्रेस 57 18 09
शिवसेना 21 12 09
निर्दलीय 345 60 45
943 में से 306 प्रत्याशी हैं करोड़पति
660 करोड़
की संपत्ति के साथ मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार
4.53 करोड़
है चौथे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति
कांग्रेस प्रत्याशियों की औसत संपत्ति सबसे अधिक
पार्टी उम्मीदवार करोड़पति औसत संपत्ति
भाजपा 57 50 13.63 करोड़
कांग्रेस 57 50 29.03 करोड़
बसपा 54 20 2.69 करोड़
शिवसेना 21 13 17.85 करोड़
सपा 10 08 …….. करोड़
सबसे अमीर प्रत्याशी
नकुल नाथ कांग्रेस
660 करोड़
संजय भोसाले अन्य
125 करोड़
अनुराग शर्मा भाजपा
124 करोड़
सबसे कम संपत्ति
प्रिंस कुमार निर्दलीय
500 रुपये
शमशुद्दीन निर्दलीय
786 रुपये
बबन सोपान ठोके निर्दलीय
1100 रुपये
इनके पास नहीं हैं पैसे
प्रियंका रामराव शिरोले निर्दलीय
000 रुपये
विट्ठल नाथ चव्हाण निर्दलीय
000 रुपये
प्रेम लता बंशीवाल निर्दलीय
000 रुपये
सबसे ज्यादा है कर्ज
नवज्योति पटनायक कांग्रेस
107 करोड़
रोहिदास पाटिल कांग्रेस
58 करोड़
रिजू झुनझुनवाला कांग्रेस
30 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें