36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दलहन, तेलहन, धान व गेहूं के उत्पादन में नहीं हुई वृद्धि, नहीं पूरा हुआ वादा, घट गया उत्पादन

सात बड़ी योजनाओं से 125 लाख किसानों को लाभ देने का दावा, पर घट गये उत्पादन केंद्र और राज्य सरकार चला रही हैं योजना अनिकेत त्रिवेदी, पटना : केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कृषि उत्पादन वृद्धि को लेकर सात बड़ी योजनाएं चलायी जा रही हैं. इन योजनाओं में बीते दो-तीन वर्षों में 125 […]

  • सात बड़ी योजनाओं से 125 लाख किसानों को लाभ देने का दावा, पर घट गये उत्पादन
  • केंद्र और राज्य सरकार चला रही हैं योजना
अनिकेत त्रिवेदी, पटना : केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कृषि उत्पादन वृद्धि को लेकर सात बड़ी योजनाएं चलायी जा रही हैं. इन योजनाओं में बीते दो-तीन वर्षों में 125 लाख, 58,321 किसानों को विभिन्न तरीके से पंजीकरण व लाभ देने का दावा किया जा रहा है. बावजूद इसके बीते दो वित्तीय वर्षों में दलहन, तेलहन, धान व गेहूं के उत्पादन में वृद्धि नहीं हुई है. जबकि, कई फसलों के उत्पादन में कमी भी आयी है.
सात योजनाओं का हाल
राज्य में अब तक 96 लाख, 14,440 किसानों को ऑनलाइन पंजीकृत किया गया है. जो अन्य राज्य के मुकाबले सबसे अधिक हैं. इसके अलावा बीते वर्ष डीजल अनुदान में 42 लाख, 30,742 किसानों को अनुदान देने का दावा है.इसके लिए किसान सम्मान निधि में 60 लाख, 59,884 किसानों का पंजीकरण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 10,198 किसानों को, कृषि यंत्रीकरण में 2,39,438 किसान, बीज अनुदान में 3,65,549 और जैविक अनुदान के लिए 22,728 किसानों को पंजीकृत व लाभ देने का दावा किया जा रहा है.
कम हुई पैदावार
वर्ष 2017-18 में राज्य में चावल उत्पादन 80 लाख, 93,161 मीटरिक टन हुआ था, जबकि वर्ष 2018-17 में उत्पादन घट कर 60 लाख, 31,016 मीटरिक टन हो गया. गेहूं का उत्पादन 2017-18 में 61 लाख, 4,301 मीटरिक टन था. 2018-19 में मामूली वृद्धि के साथ 61 लाख, 53,606 मीटरिक टन उत्पादन दर्ज किया गया.
दो वर्षों में ज्वार 1448 से घट कर 762, बाजरा 4966 से घट कर 3526, जौ का उत्पादन 16,468 से 20,601 और रागी का उत्पादन 4180 से घट कर 3657 मीटरिक टन दर्ज किया गया है. वहीं तीन वर्षों में चना 66,502 से 98,857 क्विंटल, मसूर 1,46,875 से 1,42,808 क्विंटल, तुअर 33,173 से 35,036 क्विंटल, मूंग 8,329 से 5,483 क्विंटल का उत्पादन हुआ है.
12 मीटरिक टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन का प्रयास
अब फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए वैकल्पिक फसलों में बेगूसराय, खगड़िया में धान के बदले सोयाबीन की खेती शुरू की गयी है. समस्तीपुर में मोटे अनाज व सब्जी की खेती शुरू की गयी है. वहीं, कृषि विभाग की ओर से जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम को लेकर 139.39 करोड़ की स्वीकृति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें