24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दो स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम अब भी बाकी

दीघा-सोनपुर पुल के चालू होने में 13 दिन शेष, निर्माण काम में बीच-बीच में आंधी-पानी से हो रही है परेशानी पटना : दीघा-सोनपुर पुल के चालू करने को लेकर तैयार हो रहे एप्रोच रोड में दो स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम अभी बाकी है. एक स्पैन पर गर्डर चढ़ाना बाकी है. पुल को चालू […]

दीघा-सोनपुर पुल के चालू होने में 13 दिन शेष, निर्माण काम में बीच-बीच में आंधी-पानी से हो रही है परेशानी
पटना : दीघा-सोनपुर पुल के चालू करने को लेकर तैयार हो रहे एप्रोच रोड में दो स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम अभी बाकी है. एक स्पैन पर गर्डर चढ़ाना बाकी है. पुल को चालू करने को लेकर निर्माण काम में तेजी लायी जा रही है. दीघा-सोनपुर पुल चालू करने के लिए 11 जून का समय निर्धारित है. इसके अब 13 दिन मात्र शेष बचे हैं. बचे हुए समय में काम पूरा करने के लिए निर्माण काम तेजी से हो रहा है. निर्माण काम में बीच-बीच में आंधी-पानी से परेशानी हो रही है.
निर्माण काम की देखरेख कर रहे अभियंताओं ने बताया कि आंधी-पानी को लेकर काफी क्षति हुई है. इससे बीच-बीच में काम में बाधा होती है. खासकर ढलाई के लिए तैयार किये जानेवाले शटरिंग के क्षतिग्रस्त होने पर दुबारा शटरिंग तैयार करना पड़ता है. सोनपुर साइड में एप्रोच रोड तैयार करने के लिए बन रहे एलिवेटेड रोड को लेकर 17 स्पैन तैयार किया जा रहा है. इसमें दो स्पैन का पूरा काम बाकी है. दो स्पैन का पूरा स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. एक स्पैन पर अभी भी गर्डर चढ़ाना बाकी है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक से सटे स्पैन का काम तैयार कर उसे फिनिशिंग का काम अभी बाकी है.
एक किलोमीटर सड़क तैयार
सोनपुर साइड में एलिवेटेड रोड के आगे एप्रोच सड़क तैयार किया जा रहा है. लगभग एक किलोमीटर सड़क तैयार कर लिया गया है. पुल को चालू करने को लेकर पहले फेज में हरिहरनाथ तक ढाई किलोमीटर सड़क तैयार किया जा रहा है. पुल के दक्षिण साइड यानी पटना साइड में अशोक राजपथ से कनेक्टिविटी
देने के लिए सड़क बनाने का काम हो रहा है. सड़क को 10 जून से पहले पूरा
कर लिया जायेगा. दीघा-सोनपुर पुल को चालू करने को लेकर तैयार हो रहे
एप्रोच रोड में पटना साइड में पथ विकास निगम जबकि सोनपुर साइड में पुल निर्माण निगम काम कर रहा है. पुल चालू हो जाने के कारण लोगों को काफी
राहत िमलेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें