पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर महागंठबंधन में फूट डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी यह मंशा कभी सफल नहीं होगी.
महागंठबंधन की चट्टानी एकता कभी नहीं टूटने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शासन प्रणाली पर किसी ने सवाल नहीं उठाया है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जानते हैं कि नीतीश कुमार एक काबिल मुख्यमंत्री हैं. सुशील मोदी बात को डायवर्ट कर रहे हैं, लेकिन वह अपने अंदर का ये कंफ्यूजन निकाल दें कि महागंठबंधन में कोई दरार भी हो सकता है. नीतीश कुमार के पास शासन चलाने का एक लंबा अनुभव है. सुशील मोदी को यह जान लेना चाहिए कि बिहार के महागंठबंधन सरकार में सबको बोलने और सुझाव देने का बराबर का अधिकार है.
बिहार की सरकार में लोकतंत्र बहाल है. यहां खास लोगो से लेकर आम जनता से भी सुझाव लिया जाता है, तब जाकर कोई निर्णय लिया जाता है. उसके अनुरुप योजना बनती है फिर लागू किया जाता है.
