32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना : पीएमसीएच में फिर मिली 40 बोतल शराब

प्लास्टिक के बोरे में रखी गयी थीं बोतलें, नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी पटना : पीएमसीएच में शराब की सप्लाइ जारी है. यहां से फिर शराब की खेप बरामद हुई है. शुक्रवार को राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में ऑक्सीजन प्लांट के छज्जे पर शराब रखी गयी थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. शराब प्लास्टिक के […]

प्लास्टिक के बोरे में रखी गयी थीं बोतलें, नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
पटना : पीएमसीएच में शराब की सप्लाइ जारी है. यहां से फिर शराब की खेप बरामद हुई है. शुक्रवार को राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में ऑक्सीजन प्लांट के छज्जे पर शराब रखी गयी थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. शराब प्लास्टिक के बोरे में रखी थी. पुलिस ने जब उसे कब्जे में लेकर जांच की, तो उसमें से 40 बोतल शराब मिली. सभी 180 एमएल की सील पैक बोतल है. शराब आरसी ब्रांड का है. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान सूत्रों से जानकारी मिली कि राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में ऑक्सीजन प्लांट के छज्जा पर शराब रखी हुई है. इस पर चेकिंग की गयी और शराब बरामद हुई.
नाइट पार्टी के लिए मंगायी गयी 40 बोतल
शराब राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के छज्जे से बरामद
सब्जीबाग के तस्कर करते हैं सप्लाइ : पीएमसीएच में शराब कीसप्लाइ लोकल तस्कर करते हैं. इसमें अधिकांश सब्जीबाग के रहने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक रात में शराब की डिलिवरी दी जाती है. लेकिन, जब अधिक मात्रा में शराब पहुंचानी होती है, तो तस्कर दिन में ही पीएमसीएच परिसर में शराब कहीं छुपा देते हैं और रात में सप्लाइ कर देते हैं. जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में रात में पार्टी होने वाली थी. इसी के लिए शुक्रवार को शराब मंगायी गयी थी. लेकिन, इससे पहले पुलिस को सूचना मिल गयी और शराब पकड़ी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें