36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना जिले में बनेगी 708 किमी लंबी शृंखला

पटना : पूरे बिहार में 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति के समर्थन और बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में आयोजित हाेनेवाली मानव शृंखला को लेकर गांधी मैदान में डेढ़ किलोमीटर में फैले आठ एकड़ में बिहार का नक्शा बना दिया गया है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य वीआइपी मंच के पास […]

पटना : पूरे बिहार में 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति के समर्थन और बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में आयोजित हाेनेवाली मानव शृंखला को लेकर गांधी मैदान में डेढ़ किलोमीटर में फैले आठ एकड़ में बिहार का नक्शा बना दिया गया है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य वीआइपी मंच के पास नक्शा की लाइन में खड़े होंगे. उनके आसपास बिहार सरकार के वरीय अधिकारी भी रहेंगे. 11:30 बजते-बजते मानव शृंखला बन जायेगी और 12 बजे संपन्न हो जायेगी. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि मानव शृंखला को लेकर सरकारी कर्मचारी, डॉक्टर, स्कूली छात्रों आदि का आगमन नौ बजे सुबह से शुरू हो जायेगा.

मुख्यमंत्री का कारकेड गेट नंबर दस से गांधी मैदान में करेगा प्रवेश:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारकेड गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से अंदर प्रवेश करेगा. उस गेट से मंच तक आने के रास्ते में जल-जीवन-हरियाली से जुड़े बैनर व बोर्ड और बच्चों के सामाजिक मुद्दों को लेकर बनायी गयी पेंटिंग लगायी गयी है. इसके साथ ही गेट से लेकर मंच तक लाल रंग का कारपेट बिछाया गया है.

उक्त गेट से मानव शृंखला की एक शाखा भी निकलेगी. मंच पर बने जल-जीवन-हरियाली के बोर्ड में बेंगलुरु से मंगवाये गये 70 हजार गुलाब के फूल लगाये गये हैं. गांधी मैदान में जमीन पर जल-जीवन-हरियाली का 3डी लोगो रखा गया है.

सुबह छह बजे से ही सक्रिय हो जायेगी प्रशासन की टीम : मानव शृंखला को लेकर प्रशासन की टीम सुबह छह बजे से ही सक्रिय हो जायेगी. जिला प्रशासन के कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी सौंप दी गयी है. अधिकारियों को मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है.

पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, डीडीसी सुहर्ष भगत ने शनिवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया. संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 4800 लोग गांधी मैदान के अंदर बनने वाली मानव शृंखला में शामिल होंगे.

निकलेंगी चार शाखाएं

पटना जिले में 708 िकमी और पटना प्रमंडल में 2750 किमी लंबी शृंखला बनेगी. पटना जिले का मेन रूट राजेंद्र पुल (माेकामा) से काेइलवर पुल, बिहटा तक कुल 167 किमी है. जबकि, सब रूट 256 किमी व अन्य रूट 285 किलोमीटर है. गांधी मैदान के अंदर से मानव शृंखला की चार शाखाएं निकलेगी.

1. गेट संख्या एक से

फ्रेजर राेड, डाकबंगला, बेली राेड, सगुना मोड़, दानापुर छावनी, आरा गोलंबर, मनेर, बिहटा होते हुए भोजपुर जिले की सीमा तक जायेगी. दूसरी शृंखला सगुना मोड़ से शिवाला होते हुए बिहटा तक जायेगी.

गेट नंबर सात से अशोक राजपथ दीदारगंज, फतुहा,खुशरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, पंडारक, मोकामा होते हुए राजेंद्र पुल होते हुए आगे बढ़ जायेगी. एक शृंखला बख्तियारपुर से हरनौत होते हुए नालंदा की ओर जायेगी.

गेट नंबर पांच से मानव शृंखला मैनपुरा दीघा रोड होते हुए आरा गोलंबर दानापुर कैंट से होते हुए बिहटा से कोईलवर तक जायेगी. जबकि, एक शृंखला जयप्रकाश सेतु से होते हुए छपरा की ओर चली जायेगी.

गेट संख्या दस से एक्जीबिशन रोड फ्लाइ ओवर से कंकड़बाग, पुराना बाइपास होते हुए जीराे माइल व वहां से महात्मा गांधी सेतु पीपा पुल (वैशाली जिला की सीमा) तक और पटना-गया रोड में संपतचक होते हुए जहानाबाद जिले की सीमा में मिल जायेगी.

बनाये गये अस्थायी नियंत्रण कक्ष

जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मानव शृंखला के सफल आयोजन के लिए अनुमंडल स्तर पर सभी छह अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सभी 23 प्रखंडों में अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं.

इसके अलावे गांधी मैदान में केंद्रीयकृत अस्थायी नियंत्रण कक्ष व जिला नियंत्रण कक्ष, पटना में स्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी व एचएचएमडी लगाये गये हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जायेगी.

समस्या होने पर इन

नंबरों पर कर सकते हैं फोन

डायल 100

जिला नियंत्रण कक्ष, पटना -0612–2219810, 2219234

अस्थायी नियंत्रण कक्ष, गांधी मैदान- 9470668175, 9835475862

एसएसपी- 9431822967

टाउन डीएसपी- 9431818400

सिटी एसपी मध्य- 9431822969

हेलीकॉप्टर से वीडियोग्राफी

गांधी मैदान में दो ड्रोन, चार बाइक व एक हेलीकॉप्टर से वीडियोग्राफी होगी व तस्वीर ली जायेगी. साथ ही मौसम खराब रहने की स्थिति में प्रकाश की भी व्यवस्था की गयी है. बिहार में 12 हेलीकॉप्टर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के लिए लगाये गये हैं. गांधी मैदान को साफ करा दिया गया है और धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव किया गया है.

सरकारी स्कूल के करीब एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गयी पेंटिंग काफी आकर्षक है. बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा आदि पर भी पेंटिंग बनायी गयी है.

नहीं चलेंगे वाहन

सुबह 9.30 से एक बजे तक

सुबह 9:30 बजे से एक बजे तक सभी सिंगल

फ्लैंक वाली सड़कों पर जहां मानव शृंखला बनेगी, वहां पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने कहा कि इस दौरान केवल प्रशासनिक वाहन, मानव शृंखला में शामिल वाहन और आकस्मिक सेवा के वाहन और हवाइ अड्डा व रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों को जाने की अनुमति होगी.

हालांकि ऐसे मार्गों पर गति सीमा केवल 20 किमी प्रति घंटे की होगी. उपयुक्त वाहन अनिवार्य रूप से पोस्टर स्टीकर लगाये रखेंगे ताकि यातायात प्रबंधन में असुविधा न हो. रेल और हवाई यात्रियों को अपना टिकट दिखाने पर जाने की सुविधा मिलेगी.

तैनात रहेगी मेडिकल टीम

25 जगहों पर मेडिकल हेल्प डेस्क

मानव शृंखला में हर एक किलोमीटर पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी. शहर में 25 जगहों पर मेडिकल हेल्प डेस्क बनायी गयी है. वहीं, गांधी मैदान में भी पांच ऐसी डेस्क रहेंगी. इसमें डॉक्टर, नर्स और जीवन रक्षक दवाएं मौजूद रहेगी. इनमें एक-एक बेड भी रहेगा. ग्रामीण इलाकों में भी मेडिकल टीम जगह-जगह पर रहेगी. पीएमसीएच की इमरजेंसी में दस बेड रिजर्व किये गये हैं. पीएमसीएच के डॉक्टर और कर्मचारी भी मानव शृंखला में हिस्सा लेंगे.

बनाये गये अस्थायी नियंत्रण कक्ष

जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मानव शृंखला के सफल आयोजन के लिए अनुमंडल स्तर पर सभी छह अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सभी 23 प्रखंडों में अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं.

इसके अलावे गांधी मैदान में केंद्रीयकृत अस्थायी नियंत्रण कक्ष व जिला नियंत्रण कक्ष, पटना में स्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी व एचएचएमडी लगाये गये हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जायेगी.

समस्या होने पर इन

नंबरों पर कर सकते हैं फोन

डायल 100

जिला नियंत्रण कक्ष, पटना -0612–2219810, 2219234

अस्थायी नियंत्रण कक्ष, गांधी मैदान- 9470668175, 9835475862

एसएसपी- 9431822967

टाउन डीएसपी- 9431818400

सिटी एसपी मध्य- 9431822969

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें