27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आयुर्वेदिक कॉलेज सहित 219 संस्थानों पर तालाबंदी का आदेश

पटना : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल, कदमकुआं और राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल कदमकुआं सहित पटना जिले के 219 निजी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, डेंटल क्लिनिक, लैब, पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटरों को बंद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पटना के जिलाधिकारी को इन सभी संस्थानों की […]

पटना : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल, कदमकुआं और राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल कदमकुआं सहित पटना जिले के 219 निजी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, डेंटल क्लिनिक, लैब, पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटरों को बंद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पटना के जिलाधिकारी को इन सभी संस्थानों की सूची भेजते हुए बंद करने का निर्देश दिया है.

स्वास्थ्य विभाग ने यह कठोर कदम बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की अनुशंसा के आलोक में उठाया है. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी इन्होंने अपने संस्थान से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं की. इसे देखते हुए सभी संस्थानों को क्लोजर डायरेक्शन निर्गत कर दिया गया है.
इन अस्पतालों को जारी हुआ है नोटिस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है उसमें राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल, कदमकुआं, राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल,कदमकुआं के अलावा पीएमसीएच के वर्तमान प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ विद्यापति चौधरी का बुद्धा बर्न अस्पताल एवं नर्सिंग होम, मखनियां कुआं भी शामिल हैं.
इसके अलावा पाटलिपुत्र कॉलोनी का एपेक्स अस्पताल, पीसी कॉलोनी का चाइल्ड हॉस्पिटल, सुश्रुत हॉस्पिटल (बेली रोड), राज हॉस्पिटल (बख्तियारपुर), जयगोविंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर(खुसरूपुर), साई हॉस्पिटल(मोकामा), जीवक हॉस्पिटल (बख्तियारपुर), ओम हॉस्पिटल(बाढ़), हंस हॉस्पिटल (बाढ़), माउंट हाइटेक इमरजेंसी हॉस्पिटल (रामनगरी मोड़, आशियाना), अल्का हॉस्पिटल (खाजपुरा), भव्या इएनटी एंड गायनी हॉस्पिटल(आशियाना रोड), डीन प्रभा हॉस्पिटल (पाटलिपुत्र व बैंक कॉलोनी), सिराज हॉस्पिटल (बेऊर मोड़), लाइफ केयर नर्सिंग होम(आलमगंज), शेखपुरा नर्सिंग होम(राजाबाजार), सर्वोदय नर्सिंग होम(राजेंद्र नगर), शारदा नर्सिंग होम(रामजी चौक), बाटागंज, नूतन नर्सिंग होम (पोस्टल पार्क), नीलू नर्सिंग होम(भंवर पोखर), सर्वोदया नर्सिंग होम (राजेंद्र नगर) सहित राजधानी पटना और पटना जिले के 219 मेडिकल संस्थान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें