27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : 13 करोड़ से चकाचक होंगी पटना की तीन सड़कें

पटना सहित सात जिलों में 117 करोड़ से बनेंगे पुल और सड़क पटना : पथ निर्माण विभाग ने पटना समेत राज्य के सात जिलों के लिए 117.36 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और पुलों के निर्माण व मरम्मत की मंजूरी दी है. पटना के अलवा बक्सर, शेखपुरा, दरभंगा, भागलपुर, लखीसराय और गया की सड़कों […]

पटना सहित सात जिलों में 117 करोड़ से बनेंगे पुल और सड़क
पटना : पथ निर्माण विभाग ने पटना समेत राज्य के सात जिलों के लिए 117.36 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और पुलों के निर्माण व मरम्मत की मंजूरी दी है. पटना के अलवा बक्सर, शेखपुरा, दरभंगा, भागलपुर, लखीसराय और गया की सड़कों की भी मरम्मत होगी. पटना की तीन योजनाओं के लिए 13.60 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं. इसमें दो पुलों का निर्माण किया जाना है.
इसके अलावा दरभंगा की पांच योजनाओं के लिए 27.73 करोड़, भागलपुर में उल्टापुल की मरम्मत के लिए 68.61 लाख, शेखपुरा में कोयला-डीह कुसुम्भा पथ के लिए 14.20 करोड़, लखीसराय में किउल-कुंदर-जमुई पथ के लिए 26.82 करोड़, गया जिले में गोपालपुर-करमौनी-भरारी मोड़ से श्रीचक के लिए 04.89 करोड़, बक्सर जिले में धनसोई-दिनारा पथ के लिए 29.41 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. दरभंगा की 5 योजनाओं के लिए 27.73 करोड़ की स्वीकृति िमली है. इसके तहत 19 किमी लंबाई में सड़कों के उन्नयन कार्य होगा.
स्वीकृत योजनाओं के तहत ननौरा से महम्मदपुर पथ के लिए 04.74 करोड़, अमनौर से अहिल्या स्थान पथ के लिए 11.85 करोड़, पोहद्दी बेला से पाली पथ के लिए 03.22 करोड़, बहेड़ा से कल्याणपुर पथ के लिए 03.52 करोड़ और राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-57 के गौसाघाट से धोबी घाट पीडब्लूडी सड़क तक के लिए 4.38 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.
मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना की स्वीकृत योजना के तहत 51 किमी लंबाई में सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसमें भागवत मिलन मंदिर से चाणक्य नगर पथ के लिए 2.69 करोड़, कंकड़बाग रोड नंबर दो से गंगा देवी महिला कॉलेज-रघुनाथ स्कूल होते हुए पाटलिपुत्र स्टेडियम के पश्चिम रोड संख्या-4 तक के लिए 04.28 करोड़ और मौजीपुर-दौलतपुर पथ के चौथे किमी में क्राॅस ड्रेनेज, आरसीसी ड्रेन व अन्य कार्य के लिए 06.62 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें